सीएम पर चिराग का फिर वार, कहा- बिहार को बर्बाद करने वाले एकमात्र नेता नीतीश कुमार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : लोजपा सांसद चिराग पासवान एकबार फिर सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया है. बता दें आज सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के 8 लाख कर्मचारियों को शराब न पियेंगे और न ही पीने देंगे की शपथ दिलाई है. इसे लेकर चिराग पासवान ने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग शराब माफिया और शराब तस्कर को संरक्षण देते हैं, उन लोगों को मुख्यमंत्री शराबबंदी का शपथ दिला रहा हैं. दरअसल चिराग पासवान फिर एक बार बिहार दौरे पर हैं. आगामी 28 तारीख को होने वाले लोक जनशक्ति पार्टी के स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर चिराग पासवान पूरे बिहार में घूम घूम स्थापना दिवस को सफल बनाने में जुटे हैं. पार्टी के स्थापना दिवस का निमंत्रण देने के लिए हाजीपुर पहुंचे चिराग पासवान ने  इस दौरान बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और निमंत्रण यात्रा की शुरूआत की.

इस दौरान चिराग पासवान ने शराबबंदी शपथ ग्रहण को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला हैं. चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार उन लोगों को शराबबंदी का शपथ दिला रहे हैं, जिन लोगों के द्वारा शराब माफिया और शराब तस्कर को संरक्षण दिया जाता है. इतना ही नहीं चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही मात्र एक ऐसे नेता हैं जो 5 बार मुख्यमंत्री बने और बिहार को बर्बाद कर दिया है.  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके अधिकारी को शर्म आनी चाहिए. चिराग पासवान ने नीति आयोग की रिपोर्ट का  हवाला देते हुए नीतीश कुमार पर तंज कसा और कहा कि नीतीश कुमार 15 साल का कार्यकाल होने पर जश्न मना रहे हैं लेकिन बिहार पूरी तरीके से बर्बाद हो चुका है.

वहीं पद्मश्री अवार्ड के बाद विवादित बयान देने वाली कंगना राणावत पर चिराग पासवान ने भड़क गए. 2014 और भीख में मिली आजादी वाले बयान पर कंगना राणावत पर चिराग पासवान ने कहा कि उनको कहां से ऐसा ज्ञान आता है. ऐसे बयान शहीदों के परिवार को अपमानित करने वाला है. लाखों लोगों के शहादत के बाद देश की आजादी मिली थी. कम से कम राष्ट्रीय पुरस्कार की तो मर्यादा रखनी चाहिए. वहीं आज संसद में संविधान दिवस के आयोजन पर हो रही राजनीति के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि संविधान पर राजनीतिक नहीं होनी चाहिए. कार्यक्रम में नहीं जाना या संविधान को नहीं मानना ऐसा नहीं होता है. देश संविधान से चलती है.

बता दें कि संविधान दिवस के मौके पर संसद में आयोजन कार्यक्रम में कांग्रेस के सांसद और आम आदमी के पार्टी के सांसदों द्वारा यह कहा गया कि बीजेपी का संविधान का मजाक उड़ाती है और दिखावे के लिए संविधान दिवस मना रही है. ऐसा कह कर उन्होंने संविधान दिवस के कार्यक्रम में जाने से मना कर दिया था.

हाजीपुर से नवीन कुमार की रिपोर्ट

Share This Article