नीतीश कुमार करे लॉकडाउन तोड़ने वाले एनडीए नेताओं पर कार्रवाई : मंजूबाला पाठक
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्षा मंजूबाला पाठक ने कहा कि बीजेपी के विधायक अनिल सिंह को कोटा से बेटी को वापस लाने के मामले में पास जारी करने को लेकर जारी बवाल के बीच पूर्णिया के जेडीयू सांसद संतोष कुशवाहा दिल्ली से अपनी गाड़ी से पूर्णिया पहुंच गए थे, साथ ही अररिया के बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह भी दिल्ली से अररिया लॉकडाउन के दौरान ही पहुंचे और लोगों के बीच भी गए और राहत सामग्री भी बांटी.
श्रीमती पाठक ने कहा कि एक तरफ छात्रों को लाने से सरकार मना करती है, वहीं दूरी तरफ एनडीए के सांसद लॉकडाउन में खुलेआम घूम रहे हैं. बिहार में दो कानून कैसे चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एनडीए के नेता खुलेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं, पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा.
महिला कांग्रेस नेत्रि ने बिहार के एनडीए नेताओं द्वारा लॉकडाउन उल्लंघन को सरकार की साख पर सवाल खड़े करने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों के ऐसे कामों से सरकार की साख पर सवाल खड़ा होता है. सरकार कभी दोहरे नियम नहीं बनाती है.सवाल अब ये है कि क्या नीतीश कुमार ऐसे नेताओं पर कार्यवाही करेंगे?और नही करेंगे तो क्यों?मुख्यमंत्री को जनता को इसका जवाब तो देना ही पड़ेगा।