Modi Cabinet में JDU के शामिल होने की अटकलों पर नीतीश कुमार ने लगाया विराम

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय मंत्रीपरिषद के विस्तार में JDU के शामिल होने की चल रही अटकलों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिरे से खारिज कर दिया है. गौरतलब है कि नीतीश कुमार आज दिल्ली गये हैं. चर्चा थी कि मंत्रिमंडल विस्तार से पहले उनकी मुलाक़ात PM modi से हो सकती है. लेकिन नीतीश कुमार ने कहा कि वो यहां पर अपनी आंख के इलाज के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मुलाकात की कोई बात ही नहीं है. साथ ही उन्होंने ये साफ किया कि कैबिनेट मीटिंग में शामिल होने जैसी भी कोई बात नहीं है. नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि हम लोग बिहार में अपना काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम (बीजेपी) साथ में हैं और किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है.

नीतीश ने साफ किया कि वे केवल और केवल अपनी आंख के इलाज के लिए दिल्ली आए हैं. उन्होंने बताया कि वे जल्द ही इसके लिए डॉक्टर से मिलेंगे. उनकी आंख में पिछले कुछ समय से समस्या थी और वे उसी के चेकअप व इलाज के लिए पहुंचे हैं.उन्होंने अपना मकसद साफ करते हुए कहा कि वे बिहार के लिए काम कर रहे हैं और अभी सिर्फ बाढ़ पर ध्यान देना है. समय से पहले ही बारिश हो गई है.उन्होंने जानकारी दी कि बिहार में कोरोना को लेकर बुधवार से एक बार फिर अभियान शुरू किया जाएगा. इस दौरान 18 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि छह माह में 6 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगा दिया जाए.

गौरतलब है कि JDU के राष्ट्रिय अध्यक्ष आरसीपी singh ने modi मंत्रिमंडल में JDU के शामिल होने का संकेत दिया था.माना जा रहा था कि JDU से आरसीपी singh, ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा मंत्री बन सकते हैं. लेकिन नीतीश कुमार ने तमाम अटकलों पर एक झटके में विराम लगा दिया है.

Share This Article