लगातार तीसरे दिन पार्टी ऑफिस पहुंचे नीतीश कुमार, अरुणाचल कांड पर नेताओं से की वन टू वन बातचीत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल खत्म हो चुकी है, लेकिन आज भी नीतीश कुमार जदयू के कुछ चुनिंदा नेताओं के साथ बैठक कर चर्चाएं कर रहे हैं. बता दें कि, नीतीश कुमार ने कल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ दिया है और उन्होंने बैठक आरसीपी सिंह को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा जिसके बाद सर्वसम्मति से उन्हें अध्यक्ष बनाया गया.

जानकारी के मुताबिक, आज कुछ चुनिंदा नेताओं से मिलने के पीछे की वजह अरुणाचल प्रदेश में भाजपा के हाथों अपने 7 में से 6 विधायक खोने को लेकर किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधा जानना चाहा कि जेडीयू का स्टैंड आगे क्या होना चाहिए. बिहार को अलग रखकर देश की राजनीति आगे बढ़ानी चाहिए या अरुणाचल प्रदेश में अच्छा रिश्ता रखने के बावजूद धोखा मिलने पर भाजपा को कड़ी सीख दी जानी चाहिए. नीतीश कुमार इन सवालों के जवाब से अपनी आगे की रणनीति तय करना चाह रहे हैं और संभव है कि अब बहुत जल्द वह साफ कर देंगे कि अरुणाचल प्रदेश का बदला बिहार में लिया जाएगा या नहीं.

बता दें कि, सोमवार को जदयू ऑफिस में कोई बड़ा कार्यक्रम पहले से निर्धारित नहीं था. लेकिन, रविवार शाम राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में आरसीपी सिंह की ताजपोशी कराने के साथ ही नीतीश ने अरुणाचल प्रदेश में भाजपा के द्वारा 6 विधायकों को अपने पार्टी में शामिल करनेवाली बात को भी सभी के सामने रखा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोमवार को रूटीन के तहत अपने सरकारी कामकाज को देखते, लेकिन वह जदयू ऑफिस पहुंचे और कुछ नेताओं से बातचीत की.

Share This Article