सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी ने के वरिष्ठ नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.उन्होंने सदन में आरोप लगाया कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विस्मरण के शिकार हो चुके हैं. उनका हेल्थ कार्ड जारी होना चाहिए. मंगलवार को विधानसभा परिसर बचौल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सोमवार को विधानसभा में अपने भाषण के दौरान कहा वे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में गृह मंत्री थे, जबकि हकीकत इससे कुछ अलग है.
उन्होंने कहा यही नहीं एक प्रश्न को ढूंढने में मुख्यमंत्री को तीस सेकेंड लगे. यही उनकी बीमारी के संकेत हैं. बचौल ने कहा कि राज्य के लिए मुख्यमंत्री का विस्मृति का शिकार होना अच्छी बात नहीं है.वे जिस प्रकार से भ्रष्ट लोगों के से घिरे हैं, इसका कोई भी फायदा उठाकर राज्य अहित में काम कर सकता है. बचौल ने मांग की कि राज्य की जनता के हित में मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य रिपोर्ट जारी हो और मुख्यमंत्री नैतिकता के आधार पर इस्तीफा करें.
Comments are closed.