मुख्यमंत्री ने जिला स्तर पर अनुसूचित जाति -जनजाति अधिकार अधिनियम सतर्कता समिति की बैठक निर्धारित समय सीमा में कराने का निर्देश देते हुए कहा कि जिला स्तर पर साल में चार बैठकें होनी हैं, इसे सुनिश्चित कराए. जिन जिलों में निर्धारित बैठकें नहीं की गई हैं उन जिलों के जिलाधिकारी से कारण पूछा जाए. मुख्यमंत्री ने निर्देष दिया कि जिला स्तर पर सतर्कता समिति की बैठकों के आयोजन को जिलाधिकारी के एसीआर का भी बिन्दु बनाया जाए.