प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को क्लियर मैसेज दे दिया है नीतीश ने-‘जिसको जहां जाना है जाए’

City Post Live - Desk

प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को क्लियर मैसेज दे दिया है नीतीश ने-‘जिसको जहां जाना है जाए’

सिटी पोस्ट लाइवः मुख्यमंत्री आवास में चल रही जेडीयू की अहम बैठक समाप्त हो गयी है। नीतीश ने इस बैठक के खत्म होने के बाद प्रशांत किशोर और पवन वर्मा के लिए क्लियर मैसेज दे दिया है। सीएम ने कहा है कि मैंने सबको सम्मान दिया अब जिसको जहां चले जाना है वहां चला जाए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकारी,सांसद, विधायक शिरकत कर रहे थे।लेकिन पार्टी के नेता प्रशांत किशोर को बुलावा नहीं भेजा गया था।

मीटिंग खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एनपीआर के कई बिंदुओं को लेकर आपत्ति है। सीएम नीतीश ने प्रशांत किशोर और पवन वर्मा पर भी अटैक किया और कहा कि जिसे जहां जाना है जाए।हमने सबको सम्मान दिया है।नीतीश कुमार ने साथ ही कहा कि जनता दल यूनाइटेड एक मार्च को पटना के गांधी मैदान में पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी। जदयू की बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा की है।

Share This Article