नीतीश सरकार बिहार के लिए बनी खरपतवार, तेजस्वी ने किसानों से किया उखाड़ फेंकने का आह्वान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश सरकार बिहार के लिए खरपतवार बन गयी हैं, इसे उखाड़ फेकना जरूरी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिल्कुल ही अनोखे अंदाज में किसान भाइयों से बिहार की बीजेपी नीत नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है है कि बीजेपी नीत नीतीश सरकार बिहार के लिए खरपतवार बन चुकी है। बिहार की ख़ुशहाली और बेहतरी के लिए अबकी बार इस खरपतवार को उखाड़ फेंकना होगा तभी बिहार में फलदायक किसानी, रोजगार और उद्योगों की अच्छी फसल लहराएगी। जय किसान, जय बिहार, जय भारत।

दरअसल केन्द्र सरकार के नये किसान बिल को लेकर जिस तरह से संसद से लेकर सड़क तक हंगामा मचा हुआ है वैसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हाथ में बिहार चुनाव के पहले बैठे- बैठाए एक बड़ा मुद्दा हाथ लग गया है। इससे पहले तेजस्वी यादव बेरोजगारी के मुद्दे पर लगातार सरकार को घेर रहे है अब उनके एजेंडे में किसान भी शामिल हो गये हैं।

तेजस्वी यादव ने किसाना भाईयों से अपील की है कि जिस तरह अच्छी फसल के लिए खरपतवार बाधक होता है,इसके रहते फसल पनप नहीं पाती ठीक उसी तरह बिहार के विकास के लिए नीतीश सरकार बाधक है। बीजेपी के साथ बनी इस सरकार के रहते बिहार की खुशहाली और बेहतरी संभव नहीं है। जिस तरह अच्छी फसल के लिए खरपतवार को उखाड़ फेंकना जरूरी होता है उसी तरह समृद्ध बिहार के लिए खरपतवार रुपी नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकना आवश्यक है।

Share This Article