सिटी पोस्ट लाइव: राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार का समर्थन किया है. दरअसल, जदयू के कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने साफ़-साफ़ कहा था कि, उन्हें इस बार मुख्यमंत्री बनने की इच्छा नहीं थी लेकिन भाजपा के द्वारा उनसे मुख्यमंत्री बनने का आग्रह किया गया. जिसके बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने के लिए राजी हो गए.
इसी बीच सुशील कुमार मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. सुशील कुमार मोदी नीतीश कुमार के पुराने सहयोगी हैं और इससे पहले भी उन्होंने कई मुद्दों में नीतीश कुमार का समर्थन किया है. सुशील मोदी का कहना है कि, जो कुछ भी अरुणाचल प्रदेश में जदयू को लेकर हुआ है उसका बिहार में गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बिहार में भाजपा और जदयू का गठबंधन अटूट है और यहां एनडीए की सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी.
वहीं नीतीश कुमार के द्वारा दिए गए बयान के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार ने कहा था कि, उन्हें मुख्यमंत्री बनने की इच्छा नहीं थी लेकिन भाजपा और जदयू के नेता ने मिलकर यह निर्णय लिया कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बने. बिहार की जनता ने नीतीश कुमार के नाम पर ही वोट किया है इसलिए उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा की, गठबंधन का तालमेल बेहतर है. साथ ही उन्होंने जदयू के नए अध्यक्ष आरसीपी सिंह को बधाई दी और कहा कि, उन्हें विश्वास है कि, उनके नेतृत्व में जदयू और भाजपा का तालमेल और बेहतर होगा.