नीतीश पर ‘पीके’ का वार-‘तीन महीनों से घर से बाहर नहीं निकले नीतीश ऐसा समझते हैं’

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में एक तरफ कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है तो दूसरी तरफ सियासत की रफ्तार भी तेज है। विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में वार और पलटवार का खेल चल रहा है। संकटकाल में विपक्ष सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है और उनके घर से नहीं निकलने को लेकर सवाल उठाया जा रहा है। लालू-तेजस्वी के बाद अब प्रशांत किशोर ने भी नीतीश कुमार के घर से बाहर नहीं निकलने को लेकर तंज कसा है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-‘ देश में सबसे कम टेस्टिंग, 7.9 प्रतिशत पाॅजिटिव केस दर और 6 हजार से ज्यादा केस के बावजूद बिहार में कोरोना की बजाय चुनावों की चर्चा है। तीन महीनों से कोरोना के डर से अपने घर से ना निकलने वाले नीतीश कुमार समझते हैं कि लोगों के घरों से निकलकर चुनाव में भाग लेने में कोई खतरा नहीं है।’

आपको बता दें इससे पहले लालू ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर तंज कसा था। उन्होंने लिखा था-‘ जीवंत पर्यन्त दूसरों की राजनीतिक बैसाखियों के सहारे टिके और इस गंभीर संकट काल में भी 89 दिन से आलीशान बंगले के बाहर कदम नहीं रखने वाले देश के एकमात्र मुख्यमंत्री को क्या अब बाहर निकल गरीब जनता को नहीं संभालना चाहिए? क्या एक मुख्यमंत्री को विपदा में डर के मारे ऐसे छुपना चाहिए?

Share This Article