नीतीश का डिनर खाकर चुपचाप निकल गए अमित शाह, नहीं हुई सीटों पर बातचीत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने कुनबे के साथ सीएम हाउस डिनर कर गेस्ट हाउस के लिए निकल गए.इस डिनर पार्टी में कोई राजनीतिक बात नहीं हुई .अमित शाह अपने साथ इतने नेताओं को लेकर गए थे कि वैसे भी बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं थी. कृषि मंत्री प्रेम कुमार के अनुसार अमित शाह और नीतीश कुमार के बीच अकेले में कोई बात नहीं हुई .खाने के टेबल पर सभी साथ बैठे.खाना खाया और चलते बने .वैसे भी अमित शाह को सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बात करनी होती तो वो नेताओं के काफिले के साथ नीतीश कुमार से मिलने नहीं जाते .

इस डिनर पार्टी में अमित शाह और नीतीश कुमार के अलावा बीजेपी के 7 और जेडीयू के 4 नेता शामिल हुए. बीजेपी के नेताओं में डिप्टी सीएम सुशील मोदी, मंत्री नंदकिशोर यादव, मंत्री प्रेम कुमार, बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, मंत्री मंगल पांडेय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, बीजेपी के महामंत्री नागेंद्र जी डिनर पार्टी में शामिल हुए .जेडीयू के 4 नेताओं में सांसद आरसीपी सिंह, बिजेंद्र यादव, मंत्री ललन सिंह, राज्यसभा सांसद और बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह मौजूद रहे. इस डिनर  डिप्लोमेसी के जरिये  अमित शाह अगले कुछ दिनों तक के लिए सीट शेयरिंग को लेकर चल रही खींचतान पर विराम लगा दिया है.वैसे भी सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी को कोई जल्दी नहीं है. जितनी देर होगी नीतीश कुमार का दबाव उतना ही कम होगा यहीं इस डिनर डिप्लोमेसी का मकसद था .

गौरतलब है  कि आज गुरुवार की सुबह अमित शाह एयरपोर्ट स्थित स्टेट हैंगर से सीधे स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे. गेस्ट हाउस में अमित शाह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले.उनके साथ नाश्ता किया. यहाँ भी बीजेपी नेता  उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत कई नेता मंत्री मौजूद रहे. अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ नाश्ता किया. लगभग 40 मिनट की मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार ने सीट शेयरिंग को लेकर अमित शाह से कोई बात नहीं की. अमित शाह और दूसरे नेता ही बोलते रहे और नीतीश कुमार चुपचाप सूनते और मुस्कुराते रहे. मीडिया से उन्होंने कोई बातचीत नहीं की और मुस्कुराते हुए आगे निकल गए.

Share This Article