सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार कर दिया गया है. इसके साथ ही मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया है. इसी क्रम में बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन ने आज अपना पदभार संभाल लिया है. इस मौके पर पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव नितिन नवीन को बुके देकर पदभार ग्रहण कराया गया. नितिन नवीन जब अपने कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने अपने पिता की तस्वीर भी साथ में लेकर आए.
इसके बाद उन्होंने पिता के तस्वीर को अपने बगल में स्थापित किया. नितिन नवीन के पदभार ग्रहण करने से पहले उनके कार्यालय में एक ब्राह्मण की टीम भी वहां मौजूद थी. उन सभी ने मंत्र उच्चारण कराया और और संख नाद भी किया. वहीं मंत्री नितिन नवीन ने इस दौरान अपने बयान में कहा कि, वे राज्य एवं केंद्र द्वारा संचलित योजनाओ की समीक्षा करेंगे और आत्मनिर्भर बिहार के सपने को पूरा करेंगे.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, पथ निर्माण विभाग युवाओं को रोजगार से जोड़ेगा और 19 लाख रोजगार का सृजन भी पथ निर्माण विभाग करेगा. बता दें कि, इससे पहले कल शाहनवाज हुसैन ने भी अपने पदभार को संभाल लिया था. वहीं नीतीश कुमार के कैबिनेट विस्तार को लेकर जहां कई नेता उत्साहित ही तो वहीं कईयों में नाराजगी भरी हुई है. वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने इससे नाराज होकर अमित शाह से मुलाकात की तो वहीं ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने भी मोर्चा खोल दिया था.