क्या भतीजे तेजस्वी यादव के दिल में आज भी बसते हैं चाचा नीतीश कुमार ?

City Post Live - Desk
क्या भतीजे तेजस्वी के दिल में आज भी बसते हैं चाचा नीतीश ?

सिटी पोस्ट लाइव :क्या भतीजे तेजस्वी यादव के दिल में आज भी बसते हैं चाचा नीतीश कुमार  क्या भतीजे तेजस्वी के दिल में आज भी बसते हैं चाचा नीतीश जी हाँ ठीक सुना है आपने। संभव है कि इन दिनों तेजस्वी का तल्ख़ तेवर और नीतीश कुमार के प्रति उनका हमलावर रुख देखकर ये बात आपको हज़म ना हो लेकिन ये सच है भतीजे तेजस्वी के लिए आज भी चाचा नीतीश के लिए सम्मान है। इस बात की गवाही तेजस्वी के घर की दीवारें दे रहीं हैं।तेजस्वी के आवास में बिहार के राजनीतिक लम्हों को समेटे नई और पुरानी कई तस्वीरें लगी हुई हैं। इन तस्वीरों में तेजस्वी के साथ नीतीश भी दिखते हैं। इन तस्वीरों में सबसे ख़ास है चाचा नीतीश के साथ भतीजे तेजस्वी की अकेले वाली। महागठबंधन के किसी चुनावी रैली के दौरान ली गई इस तस्वीर में नीतीश और तेजस्वी किसी मुद्दे पर चर्चा की मुद्रा में हैं। यह तस्वीर बताती हैं कि नीतीश आज भी तेजस्वी के लिए बेहद ख़ास हैं?तेजस्वी के दिल में आज भी बसते हैं नीतीश, जानिए कैसे हुआ खुलासादीवार पर लगे एक और तस्वीर है जो विधानसभा के अंदर की है। इस तस्वीर में सत्ता पक्ष में बैठे नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम रहते तेजस्वी की है। इस तस्वीर में लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप भी साथ में हैं। इसके अलावा एक तस्वीर महागठबंधन सरकार के शपथग्रहण समारोह की है। तेजस्वी के शपथग्रहण के मौके वाली तस्वीर में भी नीतीश कुनार मौजूद हैं। वहां पर नीतीश कुमार की एक पुरानी तस्वीर भी है। इसमें वे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ डिनर टेबल पर दिख रहे हैं।

जाहिर है कि तेजस्वी इन दिनों नीतीश कुमार के साथ राजनीतिक द्वंद लड़ रहें है।बेशक तेजस्वी को यह सब कुछ पिता लालू यादव की राजनीतिक हैसियत की बदौलत मिला हो लेकिन ये भी सच है कि उन्होंने अपने पोलिटिकल करियर की शुरुआत चाचा नीतीश के नेतृत्व में ही किया। इसके साथ ही वो नीतीश के नेतृत्व में ही पहली बार विधायक बने और डिप्टी सीएम भी।बाद में नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने के बाद वो विपक्ष के सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरे।

Share This Article