निर्भया फंड का बिहार में नहीं हो रहा इस्तेमाल, करोड़ों की राशि खर्च नहीं कर सकी सरकार
सिटी पोस्ट लाइव : पूरे देश में सरकारें महिला सशक्तिकरण पर कम करने के बड़े बड़े दावे कर रही हैं लेकिन हकीकत बिलकुल इसके उलट है. राज्य सरकारें निर्भय फण्ड का इस्तेमाल ही नहीं कर पा रही है. बिहार को निर्भया फंड (Nirbhaya Fund) के रूप में मिलने वाली कई योजनाओं की राशि का इस्तेमाल ही नहीं हो पाया है. गौरतलब है कि देश को दहला देनवाले या निर्भया कांड के बाद केंद्र सरकार ने निर्भया फण्ड शुरू किया.इसका मकसद महिलाओं की सुरक्षा और हर तरह की सहायता देना था.हर राज्य को निर्भया फण्ड केंद्र सरकार देती है. 2015 से लेकर अब तक बिहार को भी इस मद में करोड़ों रुपए दिए गए हैं पर चौंकाने वाला तथ्य यह है कि सरकार ने इस फंड के कई मद का 1रुपया तक खर्च नहीं किया है.
निर्भया फंड के तहत इमरजेंसी रेस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम के लिए बिहार को 2016-17 में 12 करोड़ 29 लाख रुपए मिले. चौंकाने वाली बात यह है की इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम को तैयार करने के लिए मिले राशि का ₹1 भी सरकार ने अब तक खर्च नहीं किया है.महिलाओं और बच्चों को साइबर क्राइम से बचाने और सावधान करने के लिए केंद्र ने बिहार सरकार को 2017-18 में 2 करोड़ 47 लाख रुपये दिए पर आजतक एक पैसा भी खर्च नहीं किया जबकि केंद्र ने 2019-20 के लिए और 60 लाख रुपये की राशि बिहार सरकार को मुहैया करा दी है.
महिलाओं और बच्चो के विकास के लिए वन स्टॉप सेंटर का निर्माण किया गया था. इस सेंटर का मुख्य उद्देश्य यह था कि एक ही सेंटर के तहत महिलाओं के सभी समस्याओं का निदान मिल सके. इस मद के लिए केंद्र ने बिहार को 2014-15 में 13 लाख, 2015-16 में 1 करोड़ 98 लाख, 2017-18 में 3 करोड़ 8 लाख और 2018-19 में 3 करोड़ 90 लाख रुपये दिए पर चौंकाने वाली बात यह है कि इस मद की राशि में भी एक रुपया खर्च नही हुआ.
गौरतलब है कि यह फंड 2012 में शुरू किया गया था.यह इकलौता ऐसा मद है जहां सरकार ने पैसे खर्च किये है. 2016-17 में बिहार को 7 करोड़ 22 लाख रुपए की राशि मिली और सरकार ने अबतक 6 करोड़ 97 लाख राशि पीड़ित महिलाओं के बीच बांटी है.निर्भया फंड के इस्तेमाल नहीं किये जाने पर कांग्रेस एमएलसी प्रेमचन्द्र मिश्रा ने कहा कि पूरा आंकड़ा साबित करता है कि बिहार सरकार महिलाओं की सुरक्षा और विकास के लिए कितनी संवेदनशील है. जब साइबर क्राइम से बच्चों को बचाने के लिए मिले पैसे को इस्तेमाल नहीं करते हैं फिर कैसे कहते है कि पोर्न साइट बंद होने चाहिए.
निर्भया फंड के इस्तेमाल नहीं होने को लेकर राजनीति तेज हो गई है.जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि निर्भया फंड खर्च नहीं हुआ इसका मतलब ये नहीं है कि बिहार सरकार ने महिलाओं के लिए काम नहीं किया है. सरकार ने महिलाओं के लिए कई काम किये हैं. कई मदों के काम चल रहे हैं.