नीतीश समेत सभी नवनिर्वाचित पार्षदों ने ली शपथ, मंगल पांडे नहीं पहुंचे
सिटीपोस्टलाईव:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत सभी नव निर्वाचित विधान पार्षदों ने विधान परिषद के एनेक्सी भवन में शाम चार बजे सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ले ली.विधान परिषद के उप सभापति हारुण रशीद ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में सभी एमएलसी को आमंत्रित किया गया था लेकिन कर्णाटक चुनाव में व्यस्त होने के कारण मंगल पाण्डेय शपथ लेने नहीं पहुँच सके. राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा अधिकृत किए जाने के बाद उप सभापति नवनिर्वाचित पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. संजय पासवान और प्रेमचंद्र मिश्रा ने मैथिली में शपथ लिया तो वहीं खालिद अनवर ने ऊर्दू भाषा में शपथ ली.
नव निर्वाचित विधान पार्षदों में जदयू के दो, भाजपा और कांग्रेस से एक-एक नेता पहली बार चुने गए हैं.नीतीश कुमार, सुशील मोदी एवं राबड़ी की तीसरी तथा मंगल पांडेय की दूसरी पारी होगी.रामचंद्र पूर्वे की यह चौथी पारी है.अन्य सभी छह सदस्य पहली बार विधान परिषद के सदस्य बने.इनमें संजय पासवान, प्रेमचंद मिश्रा, रामेश्वर महतो, खालिद अनवर, खुर्शीद मोहसिन और संतोष सुमन शामिल हैं.एक विधायक वाली जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा की पहली बार परिषद में इंट्री हुई. परिषद में अब नहीं दिखेंगे .
नए सदस्यों के शपथ लेने के बाद 75 सदस्यों वाले उच्च सदन में विभिन्न दलों की संख्या प्रभावित हुई है.सत्ताधारी दल जदयू परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बनी रही. जदयू के 32 और भाजपा के 22 सदस्य हैं. 80 विधायकों वाली पार्टी राजद का परिषद में तीसरा स्थान है. नौ सदस्यों के बूते राबड़ी देवी को परिषद में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिलना तय है. अशोक चौधरी के साथ चार सदस्यों के दल बदल के कारण कांग्रेस के सिर्फ दो सदस्य ही बच गए थे. अब उसके तीन सदस्य हो गए.
Comments are closed.