ना मुझे CM बनना है और ना इन्हें PM: तेजस्वी यादव.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :विधानसभा में ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर बीजेपी द्वारा किये जा रहे हंगामे पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है.तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे ना सीएम बनना है और ना इन्हें (नीतीश कुमार को) पीएम. हमें सिर्फ जनता के लिए काम करना है. सीबीआई और ईडी को तोता बताते हुए कहा कि मेहुल चैकसी, अडाणी, विजय माल्या नहीं दिखता है। उन्हें सिर्फ विरोधी दल के नेता दिखता है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि ना हम डरेंगे और ना झुकेंगे. जब लालू यादव नहीं डरें तो उनका बेटा क्यों डरेगा. ईडी और सीबीआई की कार्रवाई से डरने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की घटना जांच कराई. बिना जांच पड़ताल किए बीजेपी सदन में हंगामा कर रहे थे. बिना हाथ पैर के बात करते हैं. इनका एक ही काम है झूठ बोलना और समाज में . समाज में जहर घोलना.तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में लीडिंग स्टेट है. बिहार आगे बढ़ा है. सीएम नीतीश कुमार खुद अभियंता है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि अटल पथ, गंगा पथ, गंगा में सिक्स लेन पुल, प्रमुख नदियों पर पुल बनाए जा रहें हैं. केंद्रीय पथ निर्माण मंत्री नितिन गडकरी को चिट्ठी लिखी है. पटना-डोभी समेत अन्य इश्यू को लिखा है. नौकरी के लिए काम हुए है. बिहार में अब मेडल लाओ, नौकरी पाओ. एक चीज भी मोदी ने की हैं जो बताए। श्रेषी सिंह युवा है. लेकिन ऐसी जगह पहुंच गई है की वहा झूठ फरेब होता है.

जांच एजेंसियों पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरी बीबी गर्ववती है. लेकिन उसे घंटों बैठाया गया. कल तो अफवाह उड़ा मुझे बेटी हुई है, लेकिन ऐसा नही है. मुझे बेटी होगी तो खुशी होगी.हम इनके साथ खड़े हैं तो मजबूती के साथ खड़े हैं. इन लोगों को जब हड्डा काट लेता तो टिस टीसता है. वही भाजपा के साथ हो रहा है. हम गरीबों के आगे बढ़ा रहे तो खराब हो गए और वो अमीरों को भगा रहे तो वो बेहतर हो गए है.

सोमवार को विधानसभा के अंदर और बाहर पटना के 12 साल के तुषार के अपहरण और हत्या का मामला उठा. बीजेपी ने लॉ-एंड-ऑर्डर को लेकर सरकार को जमकर घेरा. बीजेपी ने यूपी की तर्ज पर योगी मॉडल लागू कर अपराध पर लगाम लगाने की मांग की. वहीं आरजेडी विधायक और मंत्री भाई वीरेंद्र ने कहा कि जो हत्यारा है वो बीजेपी से लिंक रखता है।बीजेपी वाले सहयोग करना नहीं चाहते हैं.

TAGGED:
Share This Article