आज है NEET की परीक्षा, पांच जून को आउट होगा रिजल्ट
सिटीपोस्टलाईव:अगर आप आज यानी रविवार को मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए होनेवाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2018 में शामिल होने जा रहे हैं तो सावधान !राज्य में 21,000 छात्र 47 केन्द्रों पर परीक्षा देगें. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए एक विशेष ड्रेस कोड है ,जिसका ध्यान आपको रखना जरुरी है.परीक्षा केंद्र में प्रवेशपत्र और पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से लानी है. अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट पर गोला रंगने तथा जरूरी जानकारी के कॉलम को भरने के लिए पेन केंद्र पर ही मिलेंगे. ओएमआर का मूल्यांकन स्कैनर और कंप्यूटर के माध्यम से होगा और इसलिए उससे छेड़छाड़ नुकसानदायक होगा. रफ वर्क के लिए टेस्ट बुकलेट में स्थान होगा.
छात्र सावधान !परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को ढाई घंटे पहले सुबह 7:30 बजे से साधे 9 बजे तक इंट्री मिलेगी . सुबह 9:45 बजे तक वीक्षक प्रवेशपत्र सहित जरूरी कागजात की जांच करेंगे और किसी भी तरह की अवांछित वस्तु मिलने पर छात्रों को तत्काल निष्कासित कर दिया जाएगा. बुकलेट का वितरण सुबह 9:45 बजे होगा और 9:55 बजे बुकलेट की सील खोला जा सकेगा. 10:00 बजे से परीक्षा प्रारंभ तथा दोपहर 1:00 बजे समाप्त हो जाएगी.
छात्र सावधान !आप इस बात का ध्यान रखें कि आपका ड्रेस कोड निर्धारित है .आप परीक्षा के दौरान जूते नहीं पहन सकते , केंद्र पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल नहीं ले जा सकते , ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकडे गए तो निष्काषित कर दिए जायेगें .दरअसल नीट के लिए सीबीएसई ने ड्रेस कोड जारी किया है। छा जिसके अनुसार हल्के रंग के कपड़े जैसे जींस, पैंट, छोटे बटन या आधा बाजू वाली कमीज, चप्पल या सैंडल छात्र पहन सकते हैं.पूरे बाजू की कमीज, घड़ी, कुर्ता, पायजामा पहनने पर रोक रहेगी. छात्राओं को बुर्का, साड़ी, हेयर क्लिप, रिंग, चेन, चूडिय़ां, नेकलेस नहीं पहनना है.5जून तक रिजल्ट के लिए अब इंतज़ार करिए .
Comments are closed.