सिटी पोस्ट लाइव :: आज सात जून यानी रविवार बिहार की राजनीति का सुपर सन्डे है.आज बीजेपी-जेडीयू और आरजेडी तीनों का चुनावी कार्यक्रम है.बीजेपी वर्चुअल रैली कर रही है. तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी पूरे प्रदेश में गरीब अधिकार दिवस मना रही है.नीतीश कुमार आज विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेगें. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आमजनों से थाली – कटोरा लेकर बीजेपी की इस वर्चुआल रैली का प्रतिकार करने के आह्वान पर जेडीयू नेता बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने जोरदार हमला बोला है.
मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को नकलची करार दे दिया है.पटना में लगे राजद के खिलाफ पोस्टर पर मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि जेडीयू का इससे कोई ताल्लुक नहीं है. लेकिन जिसने भी पोस्टर लगाया है उसने लिखा सही है. मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी थाली बजाने का कंसप्ट भी नकल कर रहे हैं. इसके साथ ही मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के राजकुमार तेजस्वी यादव नकलची बन थाली पीटेंगे.अब पर क्या अपराध और भ्रष्टाचार कर आपके कुनबे के जो लोग न्यायिक प्रवास पर हैं. होटवार और तिहाड़ में उनको थाली बजाने की अनुमति मिला कि नहीं और बेहतर तो ये होता कि 1990-2005 में हुए 118 नरसंहारों पर छाती पीट प्रायश्चित्त करते.
मंत्री नीरज कुमार ने लालू यादव पर हमला करत हुए कहा कि लालू यादव अपराधियों के महामंडलेश्वर हैं. नीरज कुमार ने राजद के थाली बजाओ कार्यक्रम पर अटैक करते हुए यह भी कहा कि घोटालेबाजों की फौज बजा रही घंटा. गरीबों की छीन थाली दिखा दी अपनी मंशा. सत्ता के सारथी चम्मच से करें आरती. तेज नहीं चतुर हैं सब ठग लेंगे ना जाने कब रहिएगा सावधान लीजिए इनको पहचान.
नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को भ्रष्टाचार से अर्जित सम्पति प्रवासी मजदूरों पर खर्च करने की नसीहत देते हुए कहा कि पता नहीं कितना सम्पति अर्जित कर लिया है कि पता करते करते इनकम टैक्स और ईडी के भी पसीने छूट रहे हैं.उसमे से थोडा सा हिस्सा भी प्रवासी मजदूरों पर खर्च दीजिये ताकि आपका पाप थोडा कम हो जाए.नीरज कुमार ने कहा कि जो भ्रष्टाचार के जनक हैं, उनके मुंह से भ्रष्टाचार पर बात करना शोभा नहीं देता.