एनडीए कार्यकर्तओं ने डेहरी में मनाया शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती
सिटी पोस्ट लाइवः अमर शहीद जगदेव प्रसाद के जयंती पर एनडीए एनडीए कार्यकर्ताओं ने डेहरी स्थित मोहन बिगहा में जगदेव चैक पर उनके आदमकद प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा श्रद्धा सुमन अर्पित कर लोगो के बीच मिठाइयाँ बांटी। 2 फरवरी को एनडीए कार्यकर्ताओं की ओर से अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी के जयंती पर शहीद जगदेव चैक मोहन बिगहा स्थित आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन किया गया और वहाँ स्थित लोगो मे मिठाइयाँ बांटकर जयंती मनाई गई। वही एनडीए कार्यकर्ताओं ने शहीद जगदेव प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनके सिद्धान्तों पर चलने की बात कही।
जयंती समारोह में कुशवाहा सभा भवन के वर्तमान अध्यक्ष कौशलेंद्र कुशवाहा,अजय कुमार सिंह, प्रमोद महतो (नगर अध्यक्ष जदयू,)डेहरी विधान सभा डेहरी विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रिंकू सोनी , आजय कुमार सिंह, ई.अरुण कुमार,अमरेंद्र कुमार (रौकी),युवाअध्यक्ष जदयू ,शोभा चंद्रवंशी (राज्य परिषद् सदस्य जदयू) उर्मिला देवी ,किरण कुशवाहा, अरुण शर्मा (नवीनगर विधानसभा प्रभारी जदयू,)नरेंद्र मौर्य ,पूर्णमासी सिंह, सुनील कुमार, उदय कुशवाहा, भाजपा नेता सुनील कुमार, राम प्रसाद सिंह, मुन्ना खाँन कार्यकारिणी सदस्य , ईश्वर दयाल सिंह ,रामेश्वर सिंह, इं. लक्ष्मण सिंह, मुमताज वेगम नगर अध्यक्ष महिला जदयू डिहरी दीपक शर्मा , प्रखंड प्रभारी राजपुर जदयू बिंदेश्वरी सिंह आदि लोगों ने अपने विचार को रखा।