सिटी पोस्ट लाइव : फ्रेंड्स ऑफ आनंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद ने आज गया में कहा कि नीतीश कुमार के वादाखिलाफी का खामियाजा इसबार के चुनाव में एनडीए को भुगतना पड़ेगा। आनंद मोहन की रिहाई नहीं होने से लोग गुस्से में हैं और पूरे बिहार आंदोलन हो रहा है। चेतन आनंद आज गया के एक निजी होटल में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप जयंती समारोह में नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान के मंच से बिहार वासियों को भरोसा दिलाया था कि आनंद मोहन जी की चिंता उन्हें भी है और जल्द ही उनके रिहाई का मार्ग प्रशस्त होगा।
चेतन ने कहा कि उनके पिता वैसे गुनाह की सजा काट रहे हैं जो उन्होंने कभी किया ही नहीं। उन्होंने कहा कि समाजवादी नेता स्व जार्ज साहब और नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर में धरना पर बैठे थे और कहा था कि आनंद मोहन निर्दोष हैं। लेकिन सत्ता पाते ही नीतीश कुमार उन्हें भूल गये। चेतन के मुताबिक उनके पिता आनंद मोहन को निर्दोष होते हुए आजीवन कारावास की सजा दे दी गई. वे ऐसी चीज की सजा काट रहे हैं जो उन्होंने कभी किया ही नहीं. हम लोग चाह रहे हैं कि आनंद मोहन हमारे बीच जल्द से जल्द आएं. गौरतलब है कि गोपालगंज के पूर्व डीएम जी क्रिसनैया की हत्या के मामले पूर्व सांसद आनंद मोहन सहरसा जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं.
इसके लिए आनंद मोहन के समर्थक लगातार उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं. यही नहीं इसी साल JDU के प्रवक्ता संजय सिंह ने पटना के मिलर स्कूल में जब क्षत्रिय समाज के लोगों का जुटान किया था तो उस कार्यक्रम में भी आनंद मोहन की रिहाई की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने उठी थी. मुख्यमंत्री ने उस समय आनद मोहन की रिहाई के लिए जो भी संभव होगा करने का आश्वासन दिया था. लेकिन अब जब चुनाव है और आनंद मोहन रिहा नहीं हुए हैं तो उनके समर्थक भड़का गए हैं.