जेडीयू की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने लिया ये बड़ा फैसला, कहा- अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं
सिटी पोस्ट लाइव: जेडीयू के विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बैठक की । बैठक में उन्होंने बड़ा एक्शन लिया है। अध्यक्ष ने लोकसभा और विधानसभा प्रभारियों का पद खत्म कर दिया है और जिलों में दो-दो प्रभारियों की नियुक्ति की है। उन्होनें सभी नेताओं को साफ-साफ कहा कि पार्टी के अंदर अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बैठक बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी जो लोकसभा और विधानसभा प्रभारी हैं, उनको संगठन में समायोजित किया जाएगा। लोकसभा और विधानसभा के प्रभारियों का पद खत्म कर दिया गया है।
ललन सिंह ने कहा कि प्रकोष्ठों की वजह से समानांतर संगठन बनता जा रहा था इसलिए इन पदों दो समाप्त किया गया है । उन्होंने कहा कि अब जिला अध्यक्ष के साथ मिलकर काम करना होगा। पार्टी के जिलाध्यक्ष भी प्रकोष्ठ के सदस्यों और पदाधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे। जिला प्रदेश और प्रखंड की यूनिट ही अब काम करेगी। वहीं अब हर जिले में दो- दो प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी। पार्टी के पदाधिकारियों की राय के आधार पर यह सभी फैसले लिए गए हैं।
वहीं जेडीयू अध्यक्ष ने इस मौके पर जिलों के प्रभारी के नाम का भी एलान किया। पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह को भोजपुर का प्रभारी, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा को कैमूर, जितेन्द्र नाथ को मुंगेर, ललन पासवान को गया जिले का प्रभारी और मेजर इकबाल हैदर खान को सीतामढ़ी का प्रभारी बनाया है। जबकि एमएलसी संजय सिंह को बाढ़ का प्रभारी बनाया गया है। वहीं जयवर्धन यादव को जहानाबाद का प्रभारी बनाया गया है। साथ ही नवीन आर्य को जेडीयू के उपाध्यक्ष और मृत्युंजय कुमार को महासचिव बनाया गया है। बासुदेव कुशवाहा को सचिव का प्रभार दिया गया, जबकि मनीष कुमार को सचिव बनाया गया है।
Comments are closed.