नीतीश की तारीफ कर नप गए नागमणि, रालोसपा ने पार्टी से निकाला

City Post Live - Desk

नीतीश की तारीफ कर नप गए नागमणि, रालोसपा ने पार्टी से निकाला

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करना रालोसपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागमणि को महंगा पड़ा है. अब जो खबर आ रही है उसके मुताबिक रालोसपा ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है. दरअसल नीतीश विरोध का झंडा बुलंद करने वाले नागमणि ने आज नीतीश की तारीफ कर बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया था और यह भूचाल महागठबंधन में ज्यादा था. नागमणि ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ में कहा था कि नीतीश कुमार के शुरुआती 5 वर्षों का कार्यकाल बेहद शानदार रहा था विकास की गाड़ी पटरी पर लौटी थी और बिहार बेहतर विकास के रास्ते पर था हर स्तर से बिहार में विकास की गाड़ी आगे बढ़ रही थी. नागमणि द्वारा सीएम नीतीश कुमार कि इस तारीफ के बाद रालोसपा में हलचल तेज हो गई थी और महागठबंधन में शामिल दलों के कान भी खड़े हो गए थे. नागमणि के बयान का वही मतलब निकाला गया जो चुनावी मौसम में ऐसे बयानों का निकाला जाता है.

बयान के बाद जब यह संकेत मिलने लगे नागमणि की नजदीकियां नीतीश कुमार से बढ़ रही हैं और उनका यह बयान उन्हीं बड़ी नज़दीकियों की वानगी है सूत्र बताते हैं कि आज नागमणि को ताबड़तोड़ कई ऑफर भी मिले हैं ऑफर राजद की ओर से भी मिले हैं और ऑफर जदयू की ओर से मिले हैं. फिलहाल बिहार की राजनीति में भूचाल है क्योंकि महागठबंधन का कुनबा बिखर रहा है पहले हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा में बड़ी टूट और अब रालोसपा में टूट कह ले या रालोसपा से नागमणि की विदाई कह ले. संकेत महागठबंधन के लिए अच्छे नहीं हैं. खबर है कि नागमणि के लिए राजन में फोन की घंटी रांची से बजी है और जेडीयू के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री ने भी नागमणि को घर वापसी का बुलावा भेजा है. मौजूदा स्थिति यह है नागमणि ने अभी तय नहीं किया है कि वह किस खेमे में जाएंगे लेकिन यह बिल्कुल तय है और पक्की खबर है कि नीतीश की तारीफ के बाद नागमणि नप गए हैं और रालोसपा ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है.

आपको बता दें कि आज जगदेव पथ स्मारक के उद्घाटन के मौके पर सीएम नीतीश कुमार और नागमणि एक साथ एक मंच पर नजर आए थे और इस कार्यक्रम में उनकी पत्नी भीखी नीतीश सरकार में मंत्री रह चुके हैं. शहीद जगदेव प्रसाद नागमणि के पिता थे जिनके शानदार स्मारक का उद्घाटन आज सीएम नीतीश कुमार ने किया और आज के इस कार्यक्रम में बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया.

Share This Article