नागमणि बोले-‘उपेन्द्र कुशवाहा ने मुझे चपरासी की तरह निकाला, अब औकात बता दूंगा’

City Post Live - Desk

नागमणि बोले-‘उपेन्द्र कुशवाहा ने मुझे चपरासी की तरह निकाला, अब औकात बता दूंगा’

सिटी पोस्ट लाइवः नीतीश कुमार की तारीफ कर रालोसपा से नपने वाले नागमणि ने उपेन्द्र कुशवाहा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नागमणि ने उपेन्द्र कुशवाहा के नौटंकीबाज और बकरी की तरह मिमियाने वाला कह दिया है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए नागमणि ने कहा कि मेरी गलती क्या थी। सबलोग शहीद जगदेव प्रसाद को बिहार का मसीहा मानते हैं और उनकी मूर्ति के अनावरण में सीएम नीतीश कुमार आए मैं भी गया। सरकारी कार्यक्रम था। उपेन्द्र कुशवाहा से दो बार कहा था उनकी मूर्ति का अनावरण करने के लिए लेकिन उन्होंने दो दो बार बहाना किया और अनावरण नहीं किया। फिर मैंने सीएम नीतीश कुमार को अनावरण के लिए कहा तब सीएम ने अनावरण किया।

बिहार के मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था, जेडीयू के कार्यक्रम में मैं नहीं गया था। उन्होंने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा से लोग अब नफरत करते हैं। उपेन्द्र कुशवाहा के कार्यक्रमों में 10-20 लोग से ज्यादा नहीं आते थे जब मैं रालोसपा से जुड़ा, भगवान सिंह कुशवाहा को जोड़ा तब रालोसपा के कार्यक्रमों हजारों लोग आते थे। आज हजारों रालोसपा कार्यकर्ता हमें फोन कर यह कहते हैं कि जब उपेन्द्र कुशवाहा ने आपके साथ गद्दारी की तो हमारे साथ क्या होगा। नीतीश के साथ जब रहा कुशवाहा समाज का एक अंगुली दर्द नहीं होने देते। उपेन्द्र कुशवाहा नौटंकी बाज हैं और पैसे लेकर पार्टी का टिकट बेचते हैं।

वहीं सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए नागमणि ने कहा कि कुशवाहा के बगैर कभी नहीं नीतीश कुमार नहीं चले जबकि उपेन्द्र कुशवाहा ने शहीद जगदेव प्रसाद का अपमान किया। उपेन्द्र कुशवाहा ने फरियाद लेकर आए लोगों की मदद नहीं की। समस्या लेकर आए लोगों के सामने कभी भी संबधित अधिकारियों को फोन नहीं किया। अगर कोई साबित कर दे कि उपेन्द्र कुशवाहा ने फरियाद लेकर आए लोगों की मदद की तो मैं 50 हजार का इनाम दूंगा। रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को खुली चुनौती देते हुए नागमणि ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा ने मुझे चपरासी की तरह पार्टी से निकाला अब औकात बता दूंगा। वे जहां से चुनाव लड़ेंगे मैं भी वहीं से चुनाव लड़ूंगा।

Share This Article