सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी के अंदर दिल्ली से पटना तक बैठकों का दौर जारी है। दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह की बैठक चल रही है तो पटना में देवेन्द्र और भूपेन्द्र बैठक कर रहे हैं। इस बीच चिराग पासवान की सीटों को लेकर की गयी नयी डिमांड भी सामने आयी है। एलजेपी ने बीजेपी से की 36 सीटों की डिमांड की है।
चिराग पासवान ने बीजेपी के सामने 36 सीटों की डिमांड रख दी है। ये बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी के साथ कल हुई बैठक में चिराग पासवान ने ये डिमांड रखी हैं। मीटिंग से पहले चिराग पासवान का वीडियो सामना आय़ा था जिसमें चिराग के तल्ख तेवर देखने को मिले थे। चिराग पासवान ने पार्टी नेताओं के सामने साफ-साफ कह दिया था कि पार्टी हमारी मां हैं और मां के सम्मान से किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे।
वहीं इस बीच पटना में बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस और बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेन्द्र यादव समेत बीजेपी के आला नेताओं की बैठक पटना में हो रही है। बैठक के बाद देवेन्द्र और भूपेन्द्र सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे और अभी तक की स्थिति स्पष्ट करेंगे। सीएम नीतीश की हरी झंडी के बाद एनडीए के सीटों का एलान कर दिया जाएगा।