लोक सभा से लेकर बिहार विधान सभा में बालिका गृह सेक्स स्कैंडल पर आज हंगामा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: आज बिहार विधानसभा से लेकर लोक सभा तक मुजफ्फरपुर बालिका गृह में हुए यौन शोषण मामले को लेकर हंगामा होगा .पप्पू यादव ने इस अममले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर लोक सभा में कार्य-स्थगन प्रस्ताव लाने का एलान किया है वहीं विपक्ष ने आज विधान सभा में इस मामले को लेकर सरकार की घेराबंदी करने की तैयारी में हैं. बिहार विधान सभा में  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मुजफ्फरपुर बालिका गृह सेक्स काण्ड के आरोपियों को बचाए जाने का आरोप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगाया है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि  राज्य के अन्य जिलों में अल्पावास गृह की लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार आरोपियों को बचाने में लगी है. तेजस्वी ने कहा कि गत मार्च महीने से इस बात की जानकारी होने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं गयी. अब एक लड़की को मारकर उसके शव को दफना दिये जाने की बात सामने आया है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि 7 साल से 17 साल की 40 नाबालिग लड़कियों के साथ कई महीनों तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. कई लड़कियों को गर्भपात कराने के लिए भी मजूबर किया गया. उन्होंने आरोपियों पर सत्ता से नजदीक होने का भी आरोप लगाया.उधर पप्पू यादव की पार्टी जन-अधिकार की महिला संगठन ने भी मुजफ्फरपुर बालिका गृह के यौवन शोषण के मामले में विधान सभा घेरने की योअजना बनाया है.

तेजस्वी ने कहा कि ऐसा केवल मुजफ्फरपुर में ही नहीं हुआ, बल्कि मोतिहारी, सीवान और हाजीपुर में अन्य अल्पावास गृहों में भी शोषण की सूचना है. पीड़ित लड़कियां गरीब और अनाथ हैं, लिहाजा राज्य सरकार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.बिहार विधानमंडल के आज हंगामे के पूरे आसार हैं. बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बिहार में सूखा और मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेपकांड समेत कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरेगा. इसी बीच शराबबंदी कानून में संशोधन विधेयक पर भी सदन में चर्चा होगी.

Share This Article