सिटी पोस्ट लाइव : प्रदेश सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग मंत्री मुकेश साहनी गया से सभा को समाप्त कर राजगीर होते हुए बिहारशरीफ पहुंचे. जहां जिले के दर्जनों वीआईपी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता मुकेश सहनी का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मंत्री मुकेश साहनी का भागन विगहा के पास भी कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मंत्री मुकेश साहनी ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी और विधानसभा में पेश हुए बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार की 12 करोड़ जनता हर धर्म जाती विकास को ध्यान में रखकर ही बजट को पेश किया गया.
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लगातार 15 साल से बिहार में सरकार अच्छी तरह से चल रही है और हर साल बिहार के लिए बिहार के मुख्यमंत्री बिहार के लिए बेहतर प्लान तैयार कर बेहतर बजट लाने का काम करते हैं. इस बार भी जो बजट पेश किया गया वह शानदार है. बिहार में बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थ और गैस पर पूछे गए सवालों पर मंत्री मुकेश साहनी ने गोल मटोल स्वर में जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष अपना काम कर रही है और हम अपना काम कर रहे है. डीजल और पेट्रोल इंटरनेशनल मार्केट से जुड़ा हुआ है इसमें मूल्यवृद्धि और मूल्य कम होना हर सरकार में ऐसा रहेगा.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट