कुड़मी को एसटी में शामिल करने का मुद्दा सांसद संसद में उठायें : कुड़मी समाज
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कुड़मी को अनुसूचित जनजाति (एसटी) में शामिल करने की मांग को लेकर कुड़मी समाज सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिखेगा। ताकि कुड़मी को एसटी में शामिल करने की आवाज इन पार्टियों के सांसद संसद में उठा सकें। संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवम्बर से शुरू हो रहा है। कुड़मी समाज की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष अजीत महतो ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुड़मी को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर कुड़मी समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो और गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी से भी मुलाकात की है। साथ ही उनसे मांग की है कि कुड़मी को एसटी में शामिल करने का मुद्दा वह संसद में उठायें। उन्होंने कहा कि अभी तक कुड़मी को एसटी में शामिल करने का मामला संसद में कोई नहीं उठाया है।