मेरे काम को अपनी उपलब्धि बता रहे सांसद: अंबा प्रसाद

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: विकास कार्यों को लेकर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने सांसद जयंत सिन्हा पर बड़ी टिप्पणी की है। शुक्रवार को उन्होंने बयान जारी कर कहा कि सांसद मेरे काम को अपनी उपलब्धि बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की ओछी राजनीति करना बंद करें। अगर उन्हें हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में काम करना ही है तो कोई बड़ी योजना लेकर जनता को बताएं। लोगों के हवाई अड्डा का सपना पूरा करें। लेकिन वह दूसरे के किए गए कार्यों पर सिर्फ अपनी मुहर लगाने का काम कर रहे हैं। विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि हजारीबाग सांसद जब अपने कामों का हिसाब नहीं दें पाते, तब वह राजनीति करके दूसरे के कार्यों को अपना कार्य बता कर लोगों के सामने पेश करने लगते हैं। लगता है उनका बस एक ही काम रह गया है, अपना नाम। बड़कागांव विधानसभा में क्रियान्वित सड़कों के नव निर्माण एवं मरम्मती के कार्यों का श्रेय लेने में सांसद महोदय लगे हुए हैं। भले उनके होने के पीछे किसी और की मेहनत हो। वो चाहते हैं कि कार्य कोई भी करे, पर जनता में नाम हमारा ही जाना चाइए।
विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि मेरे द्वारा विधान सभा पटल पर करीब 20 से ज्यादा सड़कों के मरम्मती एवं निर्माण की सूची में दी गई थी। इसमें भदानीनगर में मतकमा चौक से चुटूपालू तक भी शामिल था। जिसकी स्वीकृति मिलते ही सांसद ने अपने नाम को जोड़ कर प्रकाशित कर दिया। इससे पूर्व में भी मेरे प्रयास से पतरातू पीवीयूएनएल द्वारा 100 बेड का कोविड सेंटर का व्यवस्था करवाया गया। जिसके बाद सांसद द्वारा दिल्ली में बैठे बैठे हैं पीवीयूएनएल पर दबाव देकर जबरन ऑनलाइन शिलान्यास कर दिया। अंबा प्रसाद ने कहा कि सांसद जयंत सिन्हा दूसरे के कार्यों को अपना बताने के बजाय अपने स्तर से विकास कार्य करें। हजारीबाग में यात्री ट्रेनों का ठहराव कराएं, केंद्र सरकार से कोई बड़ी योजना इस क्षेत्र के लिए लाएं, नगमा हवाई अड्डा का सपना पूरा करें।जनप्रतिनिधि अगर वेतन लेते है तो अपने कार्यों को लोगों के सामने लाना जरूरी है। ताकि लोगों को अपने क्षेत्र में हो रहे कार्यों की सही जानकारी हो। उन्हें भी पता चलना चाहिए कि उनके प्रतिनिधि वास्तव में उनके लिए क्या कर रहे हैं।
Share This Article