सांसद वीणा देवी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, शहीद जवानों को किया नमन

City Post Live - Desk

सांसद वीणा देवी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, शहीद जवानों को किया नमन

सिटी पोस्ट लाइव : मुंगेर के बांक टोला के फरदा पंचायत में मुंगेर सांसद वीणा देवी के द्वारा 72 वें स्वतंत्रा दिवस के शुभ अवसर पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया. वही सांसद वीणा देवी ने लोगों को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि 15 अगस्त 1947 में भारत अंग्रेजी शासन से मुक्त हुआ था. इस स्वतंत्रता को पाने के लिए महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद, बाबासाहेब आंबेडकर, पंडित जवाहरलाल नेहरू जैसे कई महान पुरुष ने राष्ट्रीय स्तर पर अलख जगाई थी, वही भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद, खुदीराम बोस जैसे अमर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी.इन लोगों ने किसी जाति धर्म या संप्रदाय को महत्व ना देकर भारत भारतीय और भारतीयता को सर्वोपरि माना. सत्य और अहिंसा के पथ पर चलकर हमारे पूर्वजों ने यह स्वतंत्रा हासिल की है और आज हम संपूर्ण प्रभुत्व,संपन्न समाजवादी, लोकतंत्रात्मक, धर्मनिरपेक्ष राज्य में अपने मौलिक अधिकारों का उपभोग कर रहे हैं. मैं नमन करता हूं देश के उन बलिदानियों का जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें यह स्वतंत्रता दिलाई. उन्होंने कहा कि आज हम दुनिया में सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नागरिक हैं. इस मौके पर मुंगेर लोजपा जिला अध्यक्ष रघुवेंद्र भारती, कपिलदेव मंडल, जयनारायण मंडल तथा अन्य कार्यकर्ता तथा बांक टोला फरदा के ग्रामीण मौजूद थे.

मुंगेर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट

Share This Article