बिहार सरकार के तीन मंत्रियों के खिलाफ समन जारी,मामला रेल रोकने का

City Post Live

मोदी के नेतृत्व में 28 फरवरी 2014 को बीजेपी के रेल रोको आंदोलन के तहत आरोपियों ने सचिवालय हॉल्ट पर रेल परिचालन बाधित किया था.अगली सुनवाई  29 मई तय की गई है.

सिटीपोस्टलाईव: सांसदों और विधायकों की विशेष अदालत ने मंगलवार को रेल रोकने के एक मामले में उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी, मंत्री नंदकिशोर यादव और मंगल पांडेय समेत 114 लोगों के खिलाफ सम्मन जारी करने काआदेश दिया. विशेष न्यायाधीश परशुराम सिंह यादव ने रेलवे सुरक्षा बल द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में संज्ञान लेने के बाद आरोपियों की उपस्थिति के लिए सम्मन जारी करने का आदेश दिया.

सांसदों और विधायकों की विशेष अदालत में अगली सुनवाई  29 मई तय की गई है.गौरतलब है कि मोदी के नेतृत्व में 28 फरवरी 2014 को बीजेपी के रेल रोको आंदोलन के तहत आरोपियों ने सचिवालय हॉल्ट पर रेल परिचालन बाधित किया था.समन के बाद  इन मंत्रियों के बीच हडकंप मच गया है.सभी कोर्ट को जबाब देने की तैयारी में जुट गए हैं.गौरतलब है कि एक दोहरे हत्याकांड में हाल ही में सांसदों और विधायकों की विशेष अदालत ने गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया था.हालाँकि पप्पू  यादव  के  द्वारा  सफाई  दिए  जाने  के  बाद  कि उन्हें  मामले की जानकारी नहीं थी कोर्ट ने उन्हें नियमित जमानत दे दी थी.

 

Share This Article