सरकारी आवास  के लिए तरस रहे 100 से अधिक विधायक, बढ़ रही है नाराजगी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के विधायक अभीतक सरकारी आवास के लिए भटक रहे हैं. अभी भी 100 विधायकों को सरकारी मकान आवास नहीं मिला है. सरकारी आवास के लिए वो भवन निर्माण मंत्री और विधान सभा सचिवालय के  चक्कर काट रहे हैं. विधायकों की नाराज़गी जब बढ़ती गई तो बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने विधायकों को जल्द से जल्द आवास दिलाने के लिए मंगलवार को विधानसभा में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. अध्यक्ष ने विधायकों को आवास नहीं मिलने को लेकर भवन निर्माण विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने विभाग से पूछा कि विधायकों को अबतक आवास मुहैया क्यों नहीं
कराया गया.

गौरतलब है कि आवासन योजना के तहत पटना में बन रहे सरकारी आवासों का काम अभीतक पूरा नहीं हुआ है. विधायक बंगला नहीं मिलने की वजह से किराए पर या फिर होटल में रुके हुए हैं .लेकिन उनकी परेशानी ये है कि वहां भी उनसे मिलने लोग पहुँच जाते हैं. विधायकों का कहना है कि  इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने निर्माण कार्य का जायजा लिया था . निर्माण कार्य में किसी तरह
की प्रगति नहीं होने पर उन्होंने नाराज़गी जाहिर की थी. बैठक में ये भी तय हुआ कि विधान परिषद पुल के 30 आवास भवन निर्माण विभाग में ट्रांसफर किया जाएगा, साथ ही पटना के कंकड़बाग में बहादुरपुर के आवास बोर्ड के 10 फ्लैटों का साज सज्जा कर जल्द से जल्द कराया जाएगा. दारोग़ा  राय पथ में विधायक आवासों को सुसज्जित करने का निर्देश भी दिया गया था लेकिन अभीतक ये काम नहीं हुआ है.

Share This Article