बिहार में बोले संघ प्रमुख-राष्ट्र के विकास के लिए मजबूती जरूरी

City Post Live

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने द्वितीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग के शिक्षार्थी स्वयंसेवकों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया. दोपहर बारह बजे शिक्षार्थियों की तरह ही संघ प्रमुख को उसना चावल, रोटी, दाल, आलू -बैंगन की सब्जी और मगध का मशहूर गोरस छाछ मट्‌ठा खिलाया गया.संघ प्रमुख बोल पड़े-वाह बिहार !

सिटीपोस्टलाईव: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ शिक्षा वर्ग के पांचवें दिन प्रशिक्षु स्वयंसेवक अपने बीच का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संचालक मोहन भागवत की उपस्थिति से काफी उत्साहित नजर आये.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संचालक मोहन भागवत की उपस्थिति में बुधवार की शाम शाखा के समय द्वितीय वर्ष के करीब 300 शिक्षार्थी स्वयंसेवकों ने समक्ष अद्भुत शारीरिक प्रदर्शन किया.इस दौरान स्वयंसेवकों ने आचार पद्धति, संचलन, योग ,व्यायाम, दंड प्रहार आदि का अनुशासन पूर्वक प्रदर्शन किया. संघ प्रमुख ने कहा कि राष्ट्र के विकास के लिए मन मस्तिष्क और शरीर का स्वस्थ होना जरूरी है

बिहार में बोले संघ प्रमुख-राष्ट्र के विकास के लिए मजबूती जरूरी.आरएसएस के सर संघचालक नवादा प्रवास में थे.इस दौरान राज्य भर से राजनेता उनसे मिलने के लिए पहुँचते रहे.मंगलवार को स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संघ प्रमुख की अगवानी की. दोपहर से लेकर देर रात तक वर्ग में ही जमे रहे. बुधवार को भी बीजेपी के कई बड़े नेता मोहन भागवत से मुलाकात करने पहुंचे.

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने द्वितीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग के शिक्षार्थी स्वयंसेवकों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया. दोपहर बारह बजे शिक्षार्थियों की तरह ही संघ प्रमुख को उसना चावल, रोटी, दाल, आलू -बैंगन की सब्जी और मगध का मशहूर गोरस छाछ मट्‌ठा खिलाया गया.संघ प्रमुख बोल पड़े-वाह बिहार !

Share This Article