चिराग पासवान को मोदी ने चेताया, मन में भ्रम है तो निकाल दीजिये, नीतीश कुमार ही रहेंगे कमांडर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेत्रित्व को लेकर चिराग पासवान के संशय को बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दूर कर दिया है. मुख्यमंत्री पद के दावेदार को लेकर संशय में पड़े LJP अध्यक्ष चिराग पासवान को सुशील कुमार मोदी ने नसीहत देते हुए कहा-किसी के मन में कोई भ्रम है तो निकाल दें. नीतीश जी ही बिहार में एनडीए के कमांडर थे, हैं और रहेंगे. दरअसल चिराग पासवान ने कल एक ट्वीट किया था. ट्वीट में कहा गया था कि बिहार के अगले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा ये बीजेपी तय करेगी. बीजेपी जिसे मुख्यमंत्री पद का दावेदार तय करेगी एलजेपी उसका समर्थन करेगी.

सियासी हलके में माना जा रहा था चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के प्रति अविश्वास जताने के लिए ये ट्वीट किया था.आज चिराग पासवान के इस ट्वीट को लेकर पूछे गए सवालों का जबाब देते हुए सुशील मोदी ने कहा कि “BJP बार-बार ये कह चुकी है कि बिहार में उसके कमांडर नीतीश कुमार ही होंगे. अमित शाह जी कई दफे इस बात को दुहरा चुके हैं. बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव भी ये साफ कर चुके हैं कि नीतीश कुमार के चेहरे पर ही बीजेपी लड़ेगी. ऐसे में किसी के मन में शंका क्यों है. नीतीश कुमार पहले से ही बिहार में एनडीए के कमांडर हैं. बीच लड़ाई में कमांडर नहीं बदला जाता.”

सुशील मोदी ने कहा कि अगला विधानसभा चुनाव NDA नीतीश सरकार की उपलब्धियों पर लड़ने जा रहा है. कोरोना संकट के दौर में नीतीश सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है. बिहार लौटने वाले हर श्रमिक पर कम से कम 5300 रूपये खर्च किये गये हैं. केंद्र और बिहार सरकार ने मिल कर कोरोना पीडितों के लिए बिहार में 20 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा खर्च किये हैं.सुशील मोदी ने दावा किया कि अब बिहार का हर आदमी नीतीश सरकार का गुण गा रहा है. किसी को सरकार से कोई शिकायत नहीं है. यही सब उपलब्धियां चुनाव में मुद्दे बनने जा रहे हैं. वैसे भी चुनाव में लोग चेहरे का क्रेडिबिलटी देखते हैं. साख देखते हैं. बिहार में सबसे ज्यादा साख नीतीश कुमार के चेहरे की है. लिहाजा नीतीश के नाम पर ही लोग वोट देने जा रहे हैं.

Share This Article