सुशिल कुमार मोदी ने कहा कि बिहार और देश की एनडीए सरकार सबका साथ-सबका विकास के लिए काम कर रही है. मोदी ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम मिल कर देश व राज्य का विकास करेंगे. रमजान पाक के महीने में हमारी दुआ है कि हिन्दू-मुस्लिम व अन्य सभी धर्म-सम्प्रदायों के लोग आपस में मिलजुल कर रहें.
सिटी पोस्ट लाईव : शुक्रवार को अंजुमन इस्लामिया हॉल में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी ने रोजेदारों को बधाई दी.उन्होंने कहा कि बिहार और देश की एनडीए सरकार सबका साथ-सबका विकास के लिए काम कर रही है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम मिल कर देश व राज्य का विकास करेंगे. रमजान पाक के महीने में हमारी दुआ है कि हिन्दू-मुस्लिम व अन्य सभी धर्म-सम्प्रदायों के लोग आपस में मिलजुल कर रहें.
मोदी ने कहा कि राज्य की एनडीए सरकार ने मदरसा बोर्ड से फोकानिया व मौलवी की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को 10 हजार रुपये का इजाफा देने का निर्णय लिया है. अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं को अन्य सुविधाओं के साथ बीपीएल दर पर 15 किलोग्राम अनाज (9 किग्रा. चावल और 6 किग्रा. गेहूं) और 1 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा. मुस्लिम परित्यक्ताओं को दी जाने वाली 10 हजार रुपये की सहायता राशि को बढ़ा कर 25 हजार और अल्पसंख्यक वित्तीय निगम की हिस्सा पूंजी को 40 करोड़ से बढ़ा कर 80 करोड़ कर दिया गया है. मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजनान्तर्गत 25 करोड़ के स्थान पर इस साल 100 करोड़ खर्च किया जाएगा.
विधान परिषद के उप सभापति हारूण रशीद, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री पशुपति कुमार पारस, पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव,स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, कृषि मंत्री डॉ.प्रेम कुमार, सहकारिता मंत्री राणा रणधीर, पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद, पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू, शिया वक्फ बार्ड के अध्यक्ष इरशाद अली आजाद, भाजपा नेता अजफर शमसी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री अब्दुल रहमान, आरएलएसपी विधायक ललन पासवान, सुधांशु शंकर, विधान पार्षद नवल किशोर यादव, देवेश चन्द्र ठाकुर, संजय गांधी, नीरज कुमार, गुलाम रसूल बलियावी, संजय सिंह, अजय आलोक, डॉ.सुनील कुमार सिंह मौजूद थे