सिटी पोस्ट लाइव :बिहार विधान परिषद कि 9 सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के अन्दर जबर्दश्त लाबिंग चल रही है. विधान परिषद की 1 सीट के लिए सैकड़ों दावेदारों हैं.एक सीट पर पार्टी के सैकड़ों नेताओं ने अपना दावा थोक दिया है.विधान परिषद की 1 सीट के लिए सैकड़ों दावेदारों के बारे में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा का कहना है कि इसमें कोई बुराई नहीं है. प्रत्येक कार्यकर्ता सदन जाने योग्य है. लोकतंत्र में दावा करने का अधिकार सभी को है. अंतिम निर्णय आलाकमान लेगा.
सूत्रों के अनुसार अभीतक परिषद की इस एक सीट को लेकर किसी का नाम तय नहीं हुआ है.प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि समय आएगा तो विधान परिषद में किसे भेजा जाए इसकी जानकारी भी सबको दे दी जाएगी.गौरतलब है कि आज से ही विधान परिषद की 9 सीटों के लिए होने वाले चुनाव का नामांकन पत्र भरा जाएगा. कांग्रेस को अपने विधायकों की संख्या बल पर एक सीट मिलेगी. उसे राजद कोटे की एक और सीट की उम्मीद है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान राजद के द्वारा कांग्रेस को पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य सभा की एक साथ देने का वादा किया गया था. लेकिन उस समय आने पर पूरा नहीं हुआ. राजद का तर्क था कि अगर हमारे दो सदस्य 2020 में राज्यसभा नहीं जाएंगे तो पार्टी की मान्यता खत्म हो जाएगी.सूत्रों के अनुसार 19 जून को राज्यसभा का चुनाव खत्म होगा. 20 जून के बाद ही परिषद को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा. बिहार के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल गुजरात से राज्यसभा के उम्मीदवार हैं और वही 100 दावेदारों में से किसी एक के नाम का सिफारिश कर आलाकमान को भेजेंगे.