मीठापुर बस स्टैंड में खराब बसें पार्किंग करनवाले बस मालिक हो जाइए सावधान !

City Post Live

मीठापुर बस स्टैंड में बसें पार्किंग करनवाले बस मालिक हो जाइए सावधान !आपकी बस की होगी नीलामी.

सिटीपोस्टलाईव:पटना ट्रैफिक पुलिस अब मीठापुर बस स्टैंड में वर्षों से लावारिश खडी 150 से ज्यादा बसों को नीलाम करेगा.सबसे ख़ास बात ये बसें किसकी हैं,पुलिस को नहीं ,पता .ईन खराब खडी बसों की वजह से ही मीठापुर बस स्टैंड के आसपास हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है.बस स्टैंड की सारी जगह इन्हीं बसों ने घेर लिया है.हर रोज दौड़ लगनेवाली बसों को सड़क पर ही खड़ा करना पड़ता है.सड़क पर खड़ा होकर यात्रियों के लिए ईन बसों द्वारा इंतज़ार किये जाने के कारण ही जैम की स्थिति बनी रहती है.

आखिर किसकी हैं वर्षों से खराब ये सैकड़ों बसें ? मामले की पड़ताल करने पहुंचे ट्रैफिक एसपी को पता चला कि ज्यादातर स्कूल बसें हैं.ये बसे यहं क्यों खडी की गई हैं ? खुलासा हुआ कि ये बसें यहाँ फ़ोकट में खडी नहीं हैं. ठेकेदारों ने बस स्टैंड के लिए आरक्षित इस बस स्टैंड को खराब बसें खडी करने के लिए बेंच दिया है और सरकार को इसकी भनक ही नहीं है. जांच के बाद ट्रैफिक एसपी एक्शन में आ गए. उन्होंने खराब और अवैध ढंग से स्टैंड के अंदर महीनों से खड़ी बसों को नीलाम करने का प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्णय लिया है.

मीठापुर बस स्टैंड में खराब बसें पार्किंग करनवाले बस मालिक हो जाइए सावधान ! ट्रैफिक एसपी स्टैंड के अंदर महीनों से खड़ी स्कूली और सामान्य बसों के मालिक की पहचान के लिए एनसीसी कैडेटो की मदद लेगें.बस नंबर और चेसिस नंबर को नोट करके डीटीओ ऑफिस को भेजेगें . डीटीओ ऑफिस से मालिक का सत्यापन होने के बाद सेक्रेटरी-ट्रांसपोर्ट से कहेंगे कि ऐसी बसों को नीलाम किया जाए. अगर किसी बस मालिक ने क्लेम किया तो बसें बेंच कर या फिर या फिर बस मैल्क से पार्किंग की रकम वसूल कर बसें वापस की जायेगीं .बसों की नीलामी जो भी रकम आयेगी उसे सरकारी कोष में जमा कराया जाएगा.

गौरतलब है कि मीठापुर बस स्टैंड के पास  सुबह, दोपहर से लेकर शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है. सड़क की दोनों लेन पर बसें खड़ी करके सवारी उठाई जाती हैं. कई बार ट्रैफिक पुलिस सड़क की बजाय बसों को स्टैंड के अंदर खड़ा करने का निर्देश जारी कर चुकी थी लेकिन, बस स्टैंड के अंदर खेल कुछ और ही चल रहा था. मंगलवार की शाम ट्रैफिक एसपी जाम की समस्या की मुख्य वजह जानने खुद मीठापुर बस स्टैंड पहुंचे.उन्होंने देखा कि दूसरे जिले से आने वाली बसों को स्टैंड के अंदर जगह नहीं मिलती है. ऐसे में ये बसें  स्टैंड के बाहर सड़क किनारे ही सवारी उतारती और बैठाती हैं. ट्रैफिक एसपी की जांच में पता चला कि बस स्टैंड के अंदर 150 से अधिक ऐसी बसें हैं जो खराब हैं .जांच आगे बड़ी तो खुलासा हुआ कि महीनों से पार्क की गई ईन बसों के मालिकों से सरकारी कर्मियों और ठेकेदार की मदद से स्टेशन के अंदर की जमीन पर पार्किंग के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है.

ट्रैफिक एसपी पीएन मिश्रा के अनुसार मीठापुर बस स्टैंड के अंदर 150 से अधिक ऐसी बसें मिलीं जो महीनों से खराब हैं और अवैध ढंग से पार्क की गई हैं. इसमें अधिकांश स्कूली बसें हैं. ऐसे में सवारी उठाने वाली और दूसरे जिले से सवारी लेकर आने वाली बसों को स्टैंड के अंदर जगह नहीं मिल पाती है. अवैध ढंग से स्टैंड के अंदर खड़ीं बसों को नीलाम किया जाएगा.

Share This Article