मीसा के बर्थ-डे के दिन घर पर आ धमकी सीबीआई ,फिर भी मिसा ने काटा केक

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव:मीसा बर्थ -डे के दिन घर पर आ धमकी सीबीआई ,फिर भी मिसा ने काटा केक. आज लालू यादव की बड़ी बेटी मिसा भारती का जन्म दिन है.सादगी के साथ मिसा ने अपने बड़े भाई-भाभी और परिवार के साथ जन्म दिन मनाया.आज ही जन्म दिन और आज ही उनके घर सीबीआई की टीम पहुँच गई.सीबीअई की टीम लालू यादव और राबडी देबी से पूछताछ के लिए पहुंची थी.जाहिर है जन्म दिन को मिसा ठीक से सेलेब्रेट नहीं कर पायीं.उन्होंने बड़े सादगी के साथ अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी के साथ केक काटकर जन्म दिन मनाया.सोशल मीडिया पर तेजप्रताप द्वारा जारी तस्वीर में केवल यहीं तीन लोग केट काटते दिख रहे हैं.

मीसा के बर्थ-डे के दिन घर पर आ धमकी सीबीआई ,फिर भी मिसा ने काटा केक .सीबीआई की धमक के वावजूद केक कत्कार बर्थ-डे मनाये जाने पर सोशल मीडिया पर मीसा  लोग खूब बधाइयां दे रहे हैं. परिवार के  सभी सदस्यों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी. मीसा ने भी अपने पिता लालू यादव और माता राबड़ी देवी का आशीर्वाद लिया.मिसा के जन्म दिन पर सीबीआई के घर पहुँच जाने  का असर साफ़ दिख रहा है. न तो जश्न का माहौल है और ना ही चहरे पर खुशी.आमतौर पर मिसा भारती का जन्म दिन बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.लेकिन ठीक जन्म दिन की तारीख पर ही घर में सीबीआई आ जाये तो भला किसे जन्म दिन सुहाएगा.

लालू यादव की इस बेटी के नाम के पीछे भी लालू यादव के राजनीतिक संघर्ष की कहानी है.मीसा भारती का जन्म हुआ था तब लालू यादव मेंटेनेंस ऑफ इंटरनल सिक्योरिटी एक्ट (मीसा) एक्ट के तहत जेल में कैद थे. जब लालू को यह सूचना मिली कि उनके घर बेटी हुई है तो उन्‍होंने उसका नाम मीसा रख दिया.

मीसा भारती को डॉक्टर की उपाधि मिली हुई है. मीसा भारती ने अपनी बचपन की पढ़ाई पटना के नामी स्कूल माउंट कार्मल से पूरी करने के बाद  पटना मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की. वे कॉलेज टॉपर रह चुकी है.उनके डॉक्टर बनने को लेकर भी विवाद हो चूका है.मीसा भारती ने डॉक्‍टर की उपाधि तो ली, लेकिन कभी प्रैक्टिस नहीं की. वर्ष 2013 के परिवर्तन रैली से मीसा राजनीति राजनीति में सक्रिय हुई. वर्ष 2014 के चुनाव में वे पा‍टलिपुत्र लोकसभा सीट से अपने चाचा रामकृपाल यादव के खिलाफ मैदान में उतरीं , लेकिन उन्‍हें कामयाबी नहीं मिली.फिर वर्ष 2016 में वे राज्‍यसभा के लिए चुन ली गईं.

Share This Article