RJD पर भड़के मंत्री नीरज कुमार, कहा-‘संपति के वायरस वालों को नहीं समझ आएगा कोरोना वायरस
सिटी पोस्ट लाइवः चीन में महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस भारत सहित कई दूसरे देशों में प्रवेश कर चुका है। बिहार में भी कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान कोरोना वायरस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार हुआ है।
सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री नीरज कुमार ने राजद पर बड़ा हमला बोला है। आज बिहार विधान परिषद में कार्रावाई के दौरान राजद सदस्यों द्वारा कोरोना वायरस पर सरकार क्या कर रही इसे लेकर सवाल उठाया गया। राजद के इस सवाल पर सत्ता पक्ष की ओर से जोरदार जवाब दिया गया। बिहार सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी के लोगों को संपत्ति का वायरस लगा हुआ है उन्हें कोरोनावायरस समझ में नहीं आएगा।
उन्होंने कहा कि राजद को इसकी चिंता करने की जरुरत नहीं है। सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपने संसाधनों के दम पर हर संभव प्रयास करेगी। बता दें कि आरजेडी के विधायकों ने आज सुबह कोरोनावायरस की तैयारियों को लेकर सरकार पर हमला बोला था।