तेजस्वी के खिलाफ पटना में पोस्टर वार, मंत्री नीरज कुमार ने पोस्टर लगाने वाले को कहा थैंक्यू

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी और जेडीयू के बीच पोस्टर वार छिड़ा है। आज आरजेडी के स्थापना दिवस पर तेजस्वी के खिलाफ एक पोस्टर पटना में कई जगहों पर लगाया गया है जिसमें उन्हें फेलस्वी यादव बताया गया है और उनपर संपत्ति सृजन का आरोप लगाया गया है। पोस्टर में आरजेडी का फुलफार्म राष्ट्रीय जालसाज पार्टी बताया गया है। पोस्टर को लेकर बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता नीरज कुमार ने तंज कसा है।

उन्होंने कहा कि जिसने भी राजद के स्थापना दिवस के दिवस के दिन यह पोस्टर लगाया है उसका दिल से आभार। राजनीति को संपत्ति सृजन का माध्यम मानने वालों का संपत्तिनामा 24वां स्थापना दिवस में सामने आ गये हैं। तेजस्वी को फेलस्वी बताया गया है। जिसने भी नामकरण किया है वो जानदार और शानदार है। आरजेडी को राष्ट्रीय जालसाज पार्टी बताया गया है। राजनीति के लिए इससे बड़ा काला अध्याय नहीं हो सकता है कि एक पार्टी का नेता जेल मे हो, एक नेता पटियाला हाउस कोर्ट में दंडवत हो।

आपको बता दें कि इस पोस्टर को लेकर तेजस्वी यादव ने भी जेडीयू पर हमला किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग कुछ भी कहें हमारा उसपर ध्यान नहीं है। ये लोग पोस्टर बैनर हीं लगा सकते हैं इनसे बैनर-पोस्टर के अलावा कुछ उम्मीद नहीं की जा सकती है। उनसे पूछिए कि कितने कारखाने लगाये तो वो जवाब देंगे तीन। जो लालू यादव ने कारखाने लगाये वो हीं तीन कारखाने हैं। मधेपुरा, परसा और मढ़ौरा का कारखाना। बिहार में सारे कल कारखाने ठप्प हो गये।

Share This Article