पारा शिक्षकों ने रांची में किया प्रदर्शन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : पारा शिक्षक राज्य के स्कूलों को एक-दूसरे में मर्ज करने के प्रस्ताव के विरोध में तथा समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर आज पारा शिक्षकों ने रांची  में प्रदर्शन किया| राज्य के विभिन्न इलाकों से पैदल यात्रा पर निकले राज्य के हजारों पारा शिक्षकों का जत्था राजधानी पहुंचा|अपनी मांगों को लेकर पारा शिक्षक जहां 30 अप्रैल तक मुख्यमंत्री आवास के समक्ष लगातार धरना देंगे, वहीं एक मई को राजभवन के सामने भूख हड़ताल पर बैठेंगे। पारा शिक्षकों के आंदोलन की घोषणा को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने रांची के उपायुक्तएवं एसएसपी को निरोधात्मक कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है। पारा शिक्षकों के आंदोलन को राजद समेत विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। प्रदेश राजद अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा है कि राज्य की पूरी शिक्षा व्यवस्था पारा शिक्षकों पर टिकी है, परंतु सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्हें न्यूनतम मजदूरी तक नहीं दिया जा रहा है।

Share This Article