15 मार्च को होगी पार्लियामेंट्री बोर्ड की की बैठक, कल दिल्ली रवाना होंगे मांझी

City Post Live - Desk

15 मार्च को होगी पार्लियामेंट्री बोर्ड की की बैठक, कल दिल्ली रवाना होंगे मांझी

सिटी पोस्ट लाइव : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पटना पहुंचने पर सीट शेयरिंग को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कल दिनांक 13 और 14 मार्च को दिल्ली में इन्हीं सब विषयों को लेकर महागठबंधन की बैठक होने वाली है| महागठबंधन की दिल्ली में होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए हमारी पार्टी के पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन और मैं कल दिल्ली जाने वाले हैं| महागठबंधन के घटक दलों में सीटों को लेकर किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है| दिल्ली में होने वाली बैठक में सीटों को लेकर सभी बिंदुओं पर विचार-विमर्श के बाद  15 तारीख के अंदर सभी सवालों का जवाब स्वत सामने आ जायेगा.

मांझी ने हम को एक दो सीट दिए जाने के सवाल पर साफ शब्दों में कहा कि हम पार्टी राजद कांग्रेस के बाद महागठबंधन के दूसरे घटक दलों से हमें एक से अधिक की बात हमारे पार्टी की तीन बैठकों में जो हमारे बीच हमारे लोगों का कहना है कि किसी भी सूरत में हमको आरजेडी कांग्रेस के बाद अन्य महागठबंधन के घटक दलों से एक सीट अधिक चाहिए तो फिर एक और दो सीट की बात तो सिर्फ मीडिया की उपज है इसके अलावा कुछ नहीं |

मांझी ने सवालों के जवाब में स्पष्ट रूप से कहा कि हमारे दल को सम्मानजनक शीट मिलेगी जहां तक रही आप लोगों की बात की एक 2 सीट तो ऐसी स्थिति आने वाली नहीं है लेकिन ऐसी प्रस्तुति अगर बनती है तो उस स्थिति में भी हम महागठबंधन को मजबूत करने का काम करेंगे | लोकसभा चुनाव में हमारी भूमिका महागठबंधन के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए मजबूती साथ रहेगा | हम किसी भी सूरत में एनडीए में जाने वाले नहीं हैं यह मैं आप लोगों को साफ साफ कह देना चाहता हूं | हम पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष  संतोष कुमार सुमन उर्फ संतोष मांझी के द्वारा आहूत 14 मार्च को होने वाली पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक अब 15 मार्च को होगी |

Share This Article