मेयर सीता साहु की कुर्सी पर ‘अविश्वास’ का खतरा, प्रस्ताव पर आज होगी वोटिंग

City Post Live - Desk

मेयर सीता साहु की कुर्सी पर ‘अविश्वास’ का खतरा, प्रस्ताव पर आज होगी वोटिंग

सिटी पोस्ट लाइवः पटना की मेयर सीता साहु की कुर्सी खतरे में है। अविश्वास प्रस्ताव की वजह से डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू की कुर्सी जा चुकी है और अब मेयर सीता साहु की कुर्सी पर भी खतरा मंडरा रहा है। सीता साहू के खिलाफ 26 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है जिस पर आज वोटिंग होनी है।पटना में मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज दोपहर 2.30 बजे बांकीपुर अंचल सभागार में मतदान होना है. ये वोटिंग अविश्वास प्रस्ताव पर निगम पार्षदों की होगी.

वोटिंग को लेकर मतदान केंद्र पर धारा-144 निषेधाज्ञा लागू की गई है. इसके साथ ही साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी भी तैनात रहेंगे. वहीं चुनाव के लेकर सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं.आज होने वाले चुनाव में देखना यह है कि मेयर के विरोध में उतरे 26 पार्षद अपने अविश्वास पर बने रहते हैं या नहीं. इस वोटिंग के आधार पर यह तय होगा कि पटना मेयर सीता साहू बनी रहेंगी या नहीं.

अगर 26 पार्षदों ने विरोध में मतदान किया तो सीता साहू से महापौर की कुर्सी छिन जाएगी. हालांकि निगम के सूत्रों की मानें तो अविश्वास प्रस्ताव लाने वालों में 23 पार्षद ऐसे हैं, जो महापौर के बहुत करीबी हैं. इन 23 पार्षदों ने उपमहापौर विनय कुमार के खिलाफ भी मतदान कर उनको कुर्सी से हटाया था.

Share This Article