रघुवर दास के कार्यकाल में हुए कई घोटाले चेचक के दाग की तरह: जेएमएम

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि पूर्ववर्ती रघुवर दास कार्यक्रम में हुए कई घोटाले चेचक के दाग की तरह है, जो कभी छूट नहीं सकता है। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पिछली रघुवर दास सरकार में विधानसभा भवन और हाईकोर्ट निर्माण में हुई गड़बड़ी की जांच का आदेश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दे दिये हैं।

जांच का जिम्मा एसीबी को दिया गया है। इससे पहले भी सीएम ने पूर्व की सरकार में हुए कई घोटाले की जांच का निर्देश दिये हैं। अभी खनन क्षेत्र में हुए घोटाले की फाइल खुली ही नहीं है,क्योंकि पहले कोरोना संक्रमण से निपटना सरकार की प्राथमिकता है।

 

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले बीजेपी के नेता कहते थे, वे किसी भी जांच से घबराते नहीं है, लेकिन आज वहीं नेता जांच शुरू होने के बाद घबरा गये है।  इस जांच के निर्देश से बीजेपी के प्रदेश नेता इतने डर गये है कि उनके लिए अब केंद्रीय नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं।  दरअसल ऐसा करके वे बताना चाह रहे हैं कि वे डरे नहीं, केंद्र उनके साथ है।

Share This Article