पटना मौसम विज्ञान केंद्र पटना के उपनिदेशक आनंद शंकर के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी मजबूत हो रही है.3 से 4 दिनों में प्रदेशभर में इसका असर दिखेगा. बंगाल की खाड़ी में ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है जिसके 24 घंटे में और मजबूत होने की संभावना है.
सिटीपोस्टलाईव:(सोमनाथ ) बिहार में सोमवार को हुई झमाझम बारिश के पीछे बिहार के लिए एक बड़ा सन्देश भी छिपा हुआ है.मौसम विभाग के औंसार भीषण गर्मी के बीच मानसून केरल पहुंच गया है. तय तारीख एक जून से तीन दिन पहले ही मानसून के केरल पहुंचने का दावा किया गया है. मौसम विभाग ने भी 24 घंटे में मानसून के केरल पर छाने की भविष्यवाणी की है.केरल सहित दक्षिण के तटवर्ती इलाकों में बारिश शुरू हो गई है.मौसम विज्ञान केंद्र पटना का दावा है कि 15 जून से पहले बिहार में पहुंचेगा नहीं पहुंचेगा. प्रदेश में मानसून के आगमन में अभी दो हफ्ते से अधिक लगेंगे. इस बार सामान्य बारिश (98 %) ± 5 % तक होने की संभावना है. जून 15 से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चार माह में अच्छी बारिश के आसार हैं.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र पटना के उपनिदेशक आनंद शंकर के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी मजबूत हो रही है.3 से 4 दिनों में प्रदेशभर में इसका असर दिखेगा. बंगाल की खाड़ी में ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है जिसके 24 घंटे में और मजबूत होने की संभावना है.यहीं से आनेवाली नमी पूर्वी भारत में 15 जून के आसपास मानसून लायेगी.स्कायमेट के अनुसार केरल में सभी मौसम केंद्रों पर दो दिन से बारिश दर्ज की गई है. हवाओं के आधार पर भी कहा जा सकता है कि मानसून आ गया है. अगले 24 घंटे में केरल के कुछ भागों, तमिलनाडु, बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, अंडमान सागर के बाकी भागों के साथ ही अंडमान निकोबार में तेज बारिश के आसार हैं. जून में देश के 80% इलाके में मानसून के छा जाने का अनुमान है.