मांझी की वर्चुअल रैली आज शाम 5 बजे, कर सकते हैं बड़ा ऐलान.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : विधानसभा चुनाव को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की वर्चुअल रैली आज शाम 5 बजे शुरू होगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे.जीतन राम मांझी आज कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं क्योंकि महागठबंधन में लगातार अपनी उपेक्षा से वो नाराज हैं.आरजेडी कोआर्डिनेशन कमेटी बनाने की उनकी  मांग मानने को तैयार नहीं है और और कांग्रेस का डेडलाइन भी ख़त्म हो चूका है.ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आज इस वर्चुअल रैली में जीतन राम मांझी कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

जीतन राम मांझी ने पिछले दिनों अपनी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग भी की थी इसमें उनकी पार्टी के एमएलसी संतोष सुमन भी शामिल हुए थे.उस बैठक में पार्टी ने जीतन राम मांझी को फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया था.उसके बाद कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल ने उनसे मुलाक़ात की थी.शक्तिसिंह गोहिल ने एक सप्ताह का समय माँगा था, वो ख़त्म हो चूका है.तबसे मांझी मीडिया के सामने नहीं आये हैं.

विधानसभा चुनाव को लेकर जीतन राम मांझी अपने समर्थकों और पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं को आज क्या संदेश देते हैं इसपर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. मांझी  की पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव कराने की मांग तो कर रही है लेकिन मांझी किसके साथ जायेगें अभीतक कोई फैसला नहीं लिया है.महागठबंधन में उन्हें भाव नहीं मिल रहा है और नीतीश कुमार के साथ उनकी मुलाक़ात भी अभीतक नहीं हो सकी है.सूत्रों के अनुसार मांझी विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से मिल चुके हैं. ऐसे में कई सवालों का जवाब आज होने वाली उनकी वर्चुअल रैली में मिल सकती है.

Share This Article