मांझी बोले- तेजप्रताप के ‘एक लोटा पानी’ ने ले ली रघुवंश बाबू की जान, गरमायी सियासत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : दिग्गज समाजवादी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की अंतिम संस्कार की प्रकिया जारी है। पूरे राजकीय सम्मान के साथ वैशाली जिले में उनके गांव शाहपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर शाहपुर घाट पर उन्हें आखिरी विदाई दी जा रही है। लेकिन इन सब के बीच बिहार की सियासत में भी बड़ा उबाल आ गया है। रघुवंश प्रसाद सिंह की मौत को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने लालू के बेटे तेजप्रताप यादव पर जहां गंभीर आरोप लगाये वहीं अब वार-पलटवार का दौर भी शुरू हो गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजप्रताप ने रघुवंश प्रसाद सिंह के आरजेडी से जाने को तुलना समुंद्र से लोटा भर पानी निकलने से की थी। रघुवंश बाबू इस बयान की पीड़ा सह नहीं पाए। जिसने पार्टी को 35 सालों तक सींचा उसे अगर लोटा भर पानी समझा जायेगा वो सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाएगा। मांझी ने यहां तक कहा कि रघुवंश बाबू का निधन नहीं, बल्कि लालू परिवार के द्वारा साजिशन हत्या है।

जीतनराम मांझी कहा कि इसी चोट से रघुवंश बाबू उबर नहीं सके। इसलिए मैं कहता हूं कि रघुवंश बाबू का निधन लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के कारण हुआ है।वहीं बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने भी तेजप्रताप के बयान को कारण मानते हुए कहा है कि तेजप्रताप का यह बयान रघुवंश बाबू के करियर पर सबसे बड़ा हमला है। रघुवंश प्रसाद लालू से बड़े कद के नेता थे, ऐसे में तेजप्रताप का यह बयान उन्हें सदमा दे गया।

वहीं आरजेडी ने पलटवार करते हुए इसे एनडीए नेताओं का फितरत बताया है।मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मांझी आज जिस गठबंधन में गए हैं, वहां लोग पहले से ही मौत पर सियासत करते रहे हैं। पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर सियासत की उसके बाद अब रघुवंश प्रसाद की मौत पर सियासत कर रहे हैं।उन्होनें कहा कि रघुवंश बाबू आरजेडी के लिए गरिमा की बात हमेशा से रहे हैं। उनकी मौत पर सियासत नहीं होनी चाहिए।

Share This Article