मांझी ने लॉकडाउन पर नीतीश सरकार के सामने रखी ये शर्त, बढ़ी NDA के अंदर टेंशन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार में लॉकडाउन के मसले पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। मांझी का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने शर्तों के साथ लॉकडाउन लगाने का समर्थन किया है। लेकिन मांझी की शर्ते ऐसी है कि सरकार के गले का फांस बन सकती हैं।

मांझी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि

मैं लॉकडाउन का समर्थन करूँगा यदि तीन महीना तक,
सबका बिजली बिल,पानी बिल,स्कूल/कॉलेजों की फ़ीस माफ कर दिया जाए,
किराएदारों का किराया,बैंक लोन EMI माफ कर दिया जाए…
किसी को शौक़ नहीं होता जान जोखिम में डालकर बाहर जाना पर “रोटी” और “कर्ज” जो ना कराए।
ये बात AC वाले लोग नहीं समझेंगे।

मांझी की बातों से साफ समझा जा सकता है कि वे लॉकडाउन के समर्थन में कतई नहीं हैं । पिछले दिनों भी जब राज्यपाल की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी थी तो मांझी ने साफ-साफ कह दिय़ा था कि लॉकडाउन लगाने से गरीब आदमी मर जाएगा। वे किसी भी कीमत पर लॉकडाउन का समर्थन नहीं करते हैं। इस मुद्दे पर वे इपनी ही सरकार के सहयोगी मुकेश सहनी के सामने भी आ गय़े थे जिन्होंने लॉकडाउन का समर्थन किया था।

Share This Article