मांझी ने कहा -लालू हैं नेल्सन मंडेला ,हर परिस्थिति में रहते हैं एक समान

City Post Live

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का आज जन्म दिन है .इस जन्म दिन के मौके पर सोमवार को 71 किलो का केक काटकर उत्सव मनाया गया लालू प्रसाद को सुबह से ही बधाई देने वालों का ताता लगा रहा. राजद नेताओं व समर्थकों उनके पटना आवास पर बधाई देने आते रहे.

सिटी पोस्ट लाईव :आज लालू यादव को जन्म दिन की बधाई दिए जाने का सिलसिला जारी है.सोमवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने लालू यादव को जन्म दिन की बधाई दी और उनकी लम्बी उम्र की कामना की .लेकिन जीतन राम मांझी ने तो लालू यादव की तुलना साउथ अफ्रीका के महान नेता नेल्सन मंडेला से कर दी. मांझी ने कहा कि लालू प्रसाद नेल्सन मंडेला की ही तरह है. वह हर परिस्थिति में एक समान और शांत भाव से रहते है.

गौरतलब है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का आज जन्म दिन है .इस जन्म दिन के मौके पर सोमवार को 71 किलो का केक काटकर उत्सव मनाया गया लालू प्रसाद को सुबह से ही बधाई देने वालों का ताता लगा रहा. राजद नेताओं व समर्थकों उनके पटना आवास पर बधाई देने आते रहे. उन्हें बधाई देते संदेशों के बैनर-पोस्टर से पटना की सड़कें पटी हुई हैं.आरजेडी कार्यकर्त्ता राबडी आवास पर सोमवार की सुबह से ही उनकी एक झलक पाने का इंतज़ार करते नजर आये.

लालू को बधाई देने के लिए महागठबंधन के बड़े नेता भी पहुंच रहे हैं.उन्हें बधाई देने पहुंचने वाले नेताओं में जीतनराम माझी भी शामिल हैं.लेकिन जीतन राम मांझी की नजर में लालू यादव नेल्सन  मंडेला हैं.जीतनराम माझी ने लालू यादव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लालू प्रसाद भारत के नेल्सन मंडेला हैं. ‘कठिन परिस्थितियों में भी लालू प्रसाद एक समान रहते हैं. लोगों को लालू जी से प्रेरणा लेनी चाहिए.

Share This Article