आरपार के मूड में हैं मांझी, नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :राज्यपाल कोटे से विधान पार्षदों के मनोनयन के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है.एक भी सीट नहीं मिलने से नाराज मुकेश सहनी और जीतन राम मांझी आरपार के मूड में हैं.मुकेश सहनी तो नाराज हैं और जीतन राम मांझी मोर्चा खोल देने की तैयारी कर रहे हैं.सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार ने विधान परिषद् के एक सीट मांझी को देने का वायदा किया था.वादा पूरा नहीं किये जाने से नाराज मांझी अब नीतीश कुमार को सबक सिखाने के मूड में हैं.

जीतन राम मांझी ने विधान पार्षद नहीं बनाए जाने से नाराज सभी पार्टियों और जातियों के नेताओं से संपर्क साध रहे हैं.अभी तो जीतन राम मांझी सरकार में रहते हुए सरकार के खिलाफ खासतौर पर नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलेगें और आगे जरुरत पड़ी तो सरकार से बाहर जाने से भी नहीं हिचकेगें. सूत्रों के अनुसार मुकेश सहनी भी खासे नाराज हैं और सही मौके का इंतज़ार कर रहे हैं.जिस तरह से मुकेश सहनी और जीतन मांझी की नाराजगी बढती जा रही है, NDA  सरकार की मुश्किल बढती जा रही है.

Share This Article