सिटी पोस्ट लाइव: हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. तेजस्वी यादव ने बिहार में कोरोना टेस्ट को लेकर फर्जीवाड़े के बाद अब नीतीश कैबिनेट के करीब 18 मंत्रियों पर सवाल खड़ा कर दिया है. इसके साथ ही नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला था. इसी क्रम में एक बार फिर से जीतन राम मांझी नीतीश कुमार का बचाव करने के लिए उतर गए हैं.
दरअसल, जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा कि, “हई देखा हो,जेकर पूरा ख़ानदान पर हर तरह के केस चल रहा है उहो सब सवाल उठा रहा है कि बिहार के मंत्री सब पर मुक़दमा दर्ज है। हमनी सब के गाँव में कहावत है ना… “चलनी दूसे सूप के,जेहमे खुदे बहत्तर छेद” “अप्पन टेटन देखे न, दूसर के फुंसी निहारे.” इस तरह मांझी ने तेजस्वी यादव के ऊपर एक बार फिर से पलटवार कर दिया है.
हई देखा हो,जेकर पूरा ख़ानदान पर हर तरह के केस चल रहा है उहो सब सवाल उठा रहा है कि बिहार के मंत्री सब पर मुक़दमा दर्ज है।
हमनी सब के गाँव में कहावत है ना…
“चलनी दूसे सूप के,जेहमे खुदे बहत्तर छेद”
“अप्पन टेटन देखे न, दूसर के फुंसी निहारे”
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) February 13, 2021
बता दें कि, तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश कैबिनेट के 18 मंत्री को किसी ना किसी तरह के अपराध से जुड़े होने और मामला दर्ज होने की बात को कहा था. साथ ही नीतीश सरकार पर सवाल भी खड़ा किया था. उसी को लेकर जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है.